हत्या के प्रकरण मे प्रेमी व प्रेमिका ने मिलकर जहर व नींद की गोलियां देकर प्रेमिका के पति की हत्या का पदार्फाश
सांचौर। पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि हत्या जैसे गंभीर अपराधों में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर आवडदान रतनू, के निर्देशन में वृताधिकारी वृत सांचोर जेठूसिह करनोत द्वारा पुलिस थाना चितलवाना में अभियुक्ता श्रीमती लीला देवी पत्नी स्व0 नरसीराम जाति कोली उम्र 34 साल निवासी दूठवा, को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता ने अपने प्रेमी हिमताराम माली के साथ मिलकर अपने पति को जहर व नींद की गोलिया देकर हत्या की गई। श्रीमती लीला देवी से हत्या करने के सम्बंध मे तफ्तीश जारी है।
जेठुसिंह ने बताया कि 29 अगस्त को प्रार्थी सांवलाराम पुत्र गेमराराम जाति कोली निवासी दूठवा तहसील चितलवाना जिला सांचोर ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि मेरे भाई नरसीराम पुत्र गेमराराम जाति कोली निवासी दूठवा वाले की पत्नी मुलजिमा लीलादेवी एवं मुलजिम हिमताराम पुत्र भगाराम जाति माली निवासी दूठवा के अवैध संबंध थे, जिसका मेरा भाई नरसीराम विरोध करता था तथा कई बार पंच पंचायती भी करवाई थी।
इसी रंजिश के कारण मुलजिम हिमताराम एवं मुलजिमा लीलादेवी ने मेरे भाई नरसीराम को ठिकाने लगाने की साजिश रची तथा 28 अगस्त 2024 को रात्रि के समय मुलजिम हिमताराम व मुलजिमा लीलादेवी ने मेरे भाई नरसीराम को नशीली एवं नींद की गोलिया व नशीला पाउडर खिलाकर उसकी हत्या कर दी थी।
इस कार्रवाई में जेठूसिह करनोत आरपीएस वृताधिकारी वृत सांचोर सहित इन्द्राजसिह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी चितलवाना, हनुमानाराम कानि, राजूराम कानि, अशोक कुमार कानि, श्रीमती रमकू मकानि का खास सहयोग रहा।