जवाई बाँध से निर्धारित मात्रा में पानी जवाई नदी में छोड़ने के लिए राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक ने मुख्यमंत्री व जल संसाधन मंत्री को ज्ञापन सौंपा, राज्य जल नीति-2010 संशोधित करते हुए जल का निर्धारित हिस्सा नदी के डाउन स्ट्रीम में छोड़े जाने की रखी मांग
जालोर 20 नवम्बर। राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने बुधवार को राज्य के मुख्य श्री भजनलाल शर्मा व जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह राव से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा तथा जवाई बाँध से निर्धारित मात्रा में पानी जवाई नदी में छोड़े जाने का प्रावधान करते हुए जवाई नदी को पुनर्जीवित करने के संबंध में अपनी मांगे रखी।
मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने ज्ञापन के माध्यम से जालोर मुख्यालय पर चल रहे किसानों के महापड़ाव व उनकी मांगों के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि राज्य की जल नीति-2010 संशोधित करते हुए जिसे तरह से प्रत्येक बाँध परियोजना में पेयजल एवं सिंचाई के लिए बाँध के जल का हिस्सा पूर्व निर्धारित रहता है उसी तरह प्रत्येक ऐसी परियोजना में जल का एक निर्धारित हिस्सा उस नदी जिस पर वह बाँध बना हो, के अनुप्रवाह (डाउन स्ट्रीम) में नियमित रूप से छोड़े जाने का प्रावधान किया जाना चाहिए।
उन्होंने जालोर जिले एवं निकटवर्ती क्षेत्र की जनभावना को और विशेष तौर पर महापड़ाव में सम्मिलित किसानों की भावनाओं का सम्मान करते हुए जवाई बाँध के जल का न्यूनतम 25 प्रतिशत हिस्सा जवाई नदी में समय-समय पर छोड़ने का प्रावधान करते हुए जवाई नदी को पुनर्जीवित करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाये जाने की घोषणा किये जाने की मांग रखी।