रानीवाड़ा। पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांतवाडा में सोमवार को पीएमश्री योजना के तहत कैरियर मेला आयोजित कर विवेकानंद सप्ताह का शुभारंभ किया गया। पीएमश्री प्रभारी प्राध्यापक आसुराम देवासी ने बताया कि हमारे विद्यालय का चयन केंद्र सरकार की योजना पीएम श्री के प्रथम चरण में ही हुआ था, इस विद्यालय का मकसद ब्लॉक विद्यालयों के लिए रोल मॉडल बनना है एवम एनईपी 2020 का पूर्ण रूप से क्रियान्वयन है। इसलिए ही हमारे विद्यालय में 21वीं सदी की मांग अनुरुप गतिविधि आयोजित की जाती है।
प्राध्यापक अशोक जाजोदा ने बताया कि यह विद्यार्थियों के लिए संक्रमण अवस्था है इसलिए इन्हे सही गाइडेंस की जरुरत होती है अतः रोल मॉडल सेंटर्स पर यह गाइडेंस आयोजित होते हैं। इसका उद्देश्य व्यक्ति में निहित कौशलो को निखारकर बाहर लाना है। कैरियर गाइडेंस के सिनियर विद्यार्थियो से निबंध प्रतियोगिता एवम भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त विधार्थियो को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया।
पीएम श्री के तहत एक जिला एक खेल में जालौर को आवंटित बॉक्सिंग खेल सामग्री की खरीद कर खेल सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई। जिससे विद्यार्थी बॉक्सिंग खेल में अपना कौशल निखार सकेंगे। इस अवसर पर प्राचार्य आईदानाराम देवासी, वचनाराम, नारायण लाल, हापुराम, सुशीला, रमेशचंद, भूराराम, विशनाराम, लीलाराम, भानाराम, बंशीलाल, रामाराम, श्रवण कुमार सहित विद्यार्थी मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन बाबूलाल बिश्नोई ने किया।