भीनमाल। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा देशभर में संचालित बजरंगदल शौर्य जागरण यात्रा के गुरुवार को स्थानीय नीलकंठ महादेव मंदिर के पास पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। यात्रा नरसाना, सेवड़ी, जेरण व जुंजाणी होते हुए भीनमाल पहुंची। इसके बाद रैली के रूप में पूराने जुंजाणी, होली चौक होते हुए स्थानीय महेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पहुंची।
जहां पर निंबावास महंत अमृतनाथ महाराज, मंगलदास महाराज, दिव्यस्वरूपदास महाराज, विहिप जिलाध्यक्ष राव वचनसिंह मणधर व विभाग मंत्री सतीशसिंह बोरली की मौजूदगी में हुई। इस अवसर पर स्वामी दिव्यस्वरूपदास ने कहा की हिंदू धर्म की रक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से जुडे। महाराज ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल दुनिया का सबसे बड़ा शक्तिशाली संगठन है जो हमेशा निस्वार्थ भाव से धर्म की रक्षा के लिए तैयार खड़ा रहता है।
जिलाध्यक्ष राव वचनसिंह मणधर ने कहा की हिंदू समाज की सुरक्षा के लिए हमेशा बजरंग दल के कार्यकर्ता तैयार रहते है। राव ने कहा कि देश में ईसाई मिशनरी सक्रिय हो रही है इसको नष्ट करने के लिए हर हिंदू को जगना होगा। राव ने कहा की हम सभी का परम सौभाग्य है कि जनवरी माह में भगवान श्री राम जी का भव्य मंदिर बन जाएगा।
विभाग मंत्री सतीशसिंह बोरली ने कहा की हिंदू समाज के लिए सौभाग्य का दिन आ रहा है कि जनवरी माह अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। बोरली ने कहा की विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता हमेशा धर्म के लिए तन, मन व धन से खड़े रहते हैं। उन्होने कहा कि कुछ लोग सनातन धर्म पर टिप्पणी करते हैं उनको ध्यान में नहीं सनातन धर्म आदि अनादि काल से है उसको कोई नष्ट नहीं कर सकता है जो सनातन धर्म पर अंगुली करेगा, वह स्वयं नष्ट हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को जगाने की जरूरत है। राव ने कहा कि शौर्य जागरण यात्रा में हिंदू समाज उत्साहित है। बोरली ने कहा कि जो धर्म की रक्षा करता है धर्म हमेशा उसकी रक्षा करता है। इस दौरान श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में सहयोग करने वालो भामाशाहो को अतिथियो द्वारा श्रीराम की मूर्ति प्रदान कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विधायक पूराराम चौधरी, भाजपा नेता नरिंगाराम पटेल निंबावास, जिला प्रचार प्रमुख सतीश माली, जिला सहमंत्री मुकेश गोयल, जगदीशसिंह राव, संदीप देसाई, योगेश टांक, गणपत जोशी, उत्तम सैन, चंदनसिंह, अशोक धारीवाल, उतमसिंह, छगनाराम चौधरी, भाजपा नगर अध्यक्ष महेन्द्र सोलंकी, नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दवे, मनीष बालोत, रमेश जीनगर, मीठालाल सुंदेशा, नितेश सोलंकी, देवीसिंह, हकसिंह, जैसाराम माली, विजय व धीरजसिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नगरवासी मौजूद थे।