रानीवाडा़ के पास मालवाड़ा में शिव सांई सेवा समिति की ओर से विधायक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल की प्रेरणा से पूर्व जिला प्रमुख स्व. उकसिंह देवल की स्मृति मे उनकी पूण्य तिथि के निमित्त एक दिन पूर्व स्वैच्छिक रक्तदान शिविर मरुधरा ब्लड सेन्टर भीनमाल के सहयोग से आयोजित किया गया।
मालवाडा़ नगर के इतिहास में प्रथम बार शिविर आन्देश्वर कोम्लेक्स के राजेश्वर होस्पिटल मे आयोजित किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ चामुंडा माताजी ट्रस्ट के अध्यक्ष ईश्वर सिंह देवल, मालवाडा़ सरपंच प्रदीप सिंह देवल, समिति के अध्यक्ष मुकेश खण्डेलवाल, हेमेन्द्र सिंह देवल, डाक्टर शांतिलाल माधाणी सहित रक्तदाताओं की मौजूदगी में शिविर का शुभारंभ हुआ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ईश्वर सिंह देवल ने स्व.उकसिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए शिव सांई सेवा समिति का आभार व्यक्त किया। उन्होंने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई करते हुए मरुधरा ब्लड बैंक द्बारा तैयार रक्तदान प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
इस मौके पर रक्तदाता निखिल खण्डेलवाल, कल्याण सिंह देवल, मोहम्मद सलीम छीपा, मदनकुमार टेलर, इस्माईल छुपा, प्रकाश सेन आजोदर,कांतिलाल मेडिकल, कमलेश माली फतापुरा, प्रकाश माली, साजिद नागौरी, मनोहरसिंह, पारसमल, ध्रुव जोशी, हितेश कुमार, विक्रेश सेन रानीवाड़ा, प्रहलाद तेली, लक्ष्मण सिंह पहाड़पुरा, दशरथ वैष्णव पूरण, दुर्गाराम वाडा भाडवी, प्रकाश कुमार करडा़, संस्कार सेन, हड़मतसिंह, वालाराम सुथार जालमपुरा, संजय वैष्णव, शंकरलाल चौधरी जालमपुरा, वख्याता गवराराम पहाडियां,विक्रम जोशी, संजयपुरी पूरण, डाक्टर हितेश कुमार, वरिष्ठ अध्यापक गणपतसिंह राव, महेंद्र सिंह पानीवाल एवं समिति के अध्यक्ष व शिविर आयोजक मुकेश कुमार खण्डेलवाल द्बारा 28वीं बार रक्तदान कर ताजकी महसूस की।
सरपंच प्रदीप सिंह देवल ने कहा कि आज के आधुनिक युग में युवाओं को रक्तदान करने की प्रेरणा हम सभी के लिए उपयोगी साबित हो रही है। इसके प्रति युवाओं में दिन प्रतिदिन नया जोश देश को विकास के पथ पर ले जाने का पुख्ता प्रमाण है।
शिविर आयोजक ने बताया की रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए युवाओं से सम्पर्क साधना आरम्भ किया गया तो दर्जनों युवाओं ने रक्तदान करने की स्वीकृति प्रदान करने से शिविर सफल रहा। अपेक्षित 21 यूनिट की जगह 32 यूनिट रक्त मरुधरा ब्लड सेन्टर भीनमाल के निदेशक रविकुमार दवे के निर्देशन में नियमानुसार इकट्ठा किया गया।
इस अवसर पर होस्पिटल के निदेशक अजबाराम चौधरी, पीराराम सुथार प्रतापसिंह देवल. प्रतापाराम पुरोहित, लक्ष्मण जोशी, अर्जुन कुमार माली,कृष्ण कुमार सुथार वगताराम चौधरी सहित कई समाजसेवी उपस्थित थे। शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक रक्तदाता को अतिथियों द्बारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।