गुजरात के हारिज के पास खाखडी गांव के पास नाकेबंदी के दौरान राजस्थान से अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब का परिवहन करते सेवाडा और मौखातरा के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, इको स्पोर्ट कार और 1215 शराब की बोतले जब्त की गई है।
बता देते है कि हारिज तालुका के खाखड़ी गांव के पास, हारिज पुलिस ने गलत नंबर प्लेट वाली एक इको स्पोर्ट कार का पीछा किया और रूकवाकर अंदर की तलाशी ली और उसमें 1,69,353 रुपये मूल्य की 1215 अंग्रेजी शराब की बोतलें, 10 हजार रुपये कीमत के दो मोबाइल फोन और तीन लाख रुपये की एक ईको स्पोर्ट कार बरामद की गई है।
कार के साथ आए रविंद्रसिंह सोलंकी और मौखातरा निवासी जयराम रुगनाथराम पुनिया को हिरासत में लिया गया। जबकि, इस शराब की मात्रा भराने वाले लाभूराम नहीं मिले। बता देते है कि पुलिस ने हारिज हाईवे चार रोड के पास नाकेबंदी के दौरान शराब से भरी कार को पकड़ने के लिए हारिज के खाखड़ी गांव के पास बैरिकेड भी लगाए थे।
कार को रूकवाने पर, कार का चालक जब वाहन को भगाने वाला था, तभी सड़क पर बोर्ड से कार टकरा गई और कार रुक गई, पुलिस ने जांच के दौरान दोनों को पकड़ लिया और मात्रा का पता लगाया। पूछताछ में माल की डिलेवरी किसको देनी थी वो साफ नही हो पाया है। लाभूराम की तलाश शुरू की गई है।