पुलिस थाना चितलवाना द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान आबकारी एक्ट प्रकरणों में दो वाछिंत अभियुक्त वाहन पंजीयन स्वामी गिरफ्तार, लम्बे समय से चल रहे थे फरार
सांचौर। ज्ञानचन्द्र यादव आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला सांचौर के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत, इन्द्राजसिह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना चितलवाना द्वारा गठित टीम किसनाराम एएसआई मय जाब्ता द्वारा दो मामलों में वाहनमालिकों को अरेस्ट किया गया है।
बता देते है कि प्रकरण संख्या 191 दिनांक 11.10.2021 धारा 19/54, 54 क आबकारी अधिनियम पुलिस थाना चितलवाना के (धारा 173 (8) सीआरपीसी) में अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन टाटा सुमो के वांछित अभियुक्त (वाहन पंजीयन स्वामी) गिरीश भाई बारोट पुत्र भाईलाल भाई उम्र 73 वर्ष निवासी मकान नम्बर 41 स्वागत लीला भाई पैलेस के सामने रासोसणा रोड मेहसाणा गुजरात को गिरफतार किया गया। आरोपी करीब 3 साल से फरार चल रहा था।
प्रकरण संख्या 77 दिनांक 08.05.2023 धारा 19/54, 54 क आबकारी अधिनियम पुलिस थाना चितलवाना में अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन मिनी ट्रक के वांछित (वाहन पंजीयन स्वामी) अभियुक्त दयाशंकर शर्मा पुत्र इन्द्रासन शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी मकान नम्बर 323/720 सत्यम अपार्टमेंट आर्शीवाद रिफाईनरी रोड गोरवा पीएस गोरवा जिला वडोदरा गुजरात को गिरफ्तार किया गया। आरोपी करीब 1 साल से फरार चल रहा था।