निकटवर्ती दांतवाड़ा ग्राम के पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों का दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण दल रविवार शाम को लौटा।
पीएम प्रभारी प्राध्यापक आसूराम देवासी ने बताया कि भ्रमण दल के विद्यालय लौटने पर सभी छात्रों एवम् स्टाफ साथियों ने अपने अनुभव साझा किए।एक्सपोजर विजिट एवम् ग्रीन स्कूल की महता जानी ।सभी ने पीएम श्री योजना का आभार जताया। 100 छात्र -छात्राओं का यह दल यहां से जोधपुर शनिवार तड़के गया था।
भ्रमण के दौरान मुख्य स्थानों में साइंस पार्क,माचिया जैविक उद्यान,मंडोर उद्यान,कायलाना झील,मेहरानगढ़ फोर्ट,जसवंत थड़ा, एम्स एवम् खेजड़ली शहीद स्मारक का भ्रमण किया। बच्चों ने इन सबके बारे में ऐतिहासिकता, पर्यावरणीय ,स्थापत्य कला,सांस्कृतिक एवम् पुरातात्विक स्थलों की जानकारी प्राप्त की और छात्रों ने इन्हें बहुत निकटता से देखा।
दल को एसएमसी अध्यक्ष परखाराम, प्रधानाचार्य आईदानाराम देवासी, प्राध्यापक अशोक जाजोदा,वरिष्ठ अध्यापक हापुराम, व. अ. बाबूलाल,नारायणलाल ,आसुराम परिहार,श्रीमती सुशीला एवम् भूराराम जाट ने इन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।इस दौरान रतनाराम देवासी,हेमाराम चौधरी, जामताराम मेघवाल, शंकरलाल जोशी समेत कई ग्रामीण मौजूद रहें।