भीनमाल। निकटवर्ती दासपा गांव में गत तीन दिन पूर्व एक दंपती द्वारा आत्महत्या प्रकरण में पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में एक महिला सहित दो जने को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 20 अगस्त को दासपा निवासी वनाराम पुत्र मोकाराम भील व उसकी पत्नी अंकादेवी ने उनके रहवासी मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी थी।
घटना की सूचना पर भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक अन्नराजसिंह राजपुरोहित ने घटना स्थल पहुंचकर दोनो शवो को नीचे उतरवाकर स्थानीय राजकीय अस्पताल लाया गया था।इस दौरान मृतका अंकादेवी के पिता पुलिस थाना सायला अंतर्गत देता निवासी समाराम पुत्र शंकराराम भील ने पुलिस को रिपोर्ट पेश कर मृतक वनाराम के परिजनों पर संपति हड़पने के लिए दंपती की हत्या का आरोप लगाया था,लेकिन भीनमाल के राजकीय अस्पताल में मृतक वनाराम के पिता मोकाराम पुत्र समेलाराम भील ने दासपा निवासी अर्जुन पुत्र कृष्ण भील द्वारा उसकी काकाई बहिन दासपा निवासी जैंता पुत्री घेवाराम भील के सहयोग से अंकादेवी के अश्लील वीडियो व फोटो के आधार पर ब्लैकमेल कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था।
दोनो रिपोर्ट को पुलिस ने शामिल कर जांच के दौरान वनाराम भील व उसकी पत्नी अंकादेवी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में दासपा निवासी अर्जुनकुमार व उसकी काकाई बहिन जैंतादेवी को दस्तियाब कर पूछताछ करने पर उनके द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया।जिस पर दोनो को गिरफ्तार किया गया।