धरपकड अभियान के तहत कार्यवाही, 71 कॉर्टन शराब की जब्ती में थे फरार, जितेन्द्रसिंह और नरेश जेल में।
चितलवाना। जालोर सांचौर पुलिस कप्तान ज्ञानचन्द यादव के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ व शराब तस्करों के विरूद्व धडपकड अभियान के तहत आवडदान रत्नु आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक सांचोर, जेठुसिंह करणोत वृताधिकारी वृत सांचोर के सुपरविजन में कार्यवाही हुई।
सुरजभानसिंह उ.नि. थानाधिकारी पीएस सरवाना ने बताया कि आज 6 दिसंबर को किशनलाल सउनि मय जाब्ता द्वारा प्रकरण संख्या 94 दिनांक 17. 09.2024 धारा 19/54,54ए आबकारी एक्ट पुलिस थाना सरवाना में 2 माह से अधिक समय से फरार अभियुक्त जितेन्द्रसिंह पुत्र प्रतापसिंह जाति राजपुत उम्र 31 साल निवासी नलधरा पुलिस थाना सरवाना और नरेश कुमार पुत्र मिसराराम जाति विश्नोई उम्र 21 साल निवासी जानवी पुलिस थाना सरवाना को गिरफ्तार कर मुलजिमानों से अवैध शराब खरीद फरोख्त के संबंध में अनुसंधान जारी हैं।
इस कार्यवाही में सबसे अच्छा सहयोग किशनलाल सउनि पुलिस थाना सरवाना, नेमीचन्द आरटी, सुरेश कुमार कानि पुलिस थाना सरवाना का रहा।