सांचोर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय बना राम चौधरी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन डाक बंगला सांचौर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता जोगाराम सुथार और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रांतीय नेता कामरेड तारा सिंह सिद्धू और पार्टी के स्टेट सेक्रेटरी नरेंद्र आचार्य के आतिथ्य में हुआ। जिला सेकेट्री ईशराराम बिश्नोई ने बताया कि स्वर्गीय कॉमरेड बना राम चौधरी का स्वर्गवास 5 अक्टूबर 2024 को हो गया। जो पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है। और बताया कि कॉ. वनाराम चौधरी सन् 1974 से लेकर लगातार पार्टी स्तर पर कार्य करते रहे। वे नेक निर्भीक और ईमानदार छवि के लीडर थे। उन्होंने शुरू से ही गरीबों दलितों शोषितों पीड़ितों विद्यार्थियों और किसानों के लिए जीवन भर संघर्ष किया।
प्रांतीय नेता कामरेड तारा सिंह सिद्धू ने कहा कि वनाराम चौधरी लंबे समय से पार्टी के जिला सचिव और राज्य कमेटी के भी सदस्य रहे उन्होंने लंबे समय तक पार्टी में काम किया। उनके जाने से पार्टी को बहुत ही क्षति हुई है। पार्टी के स्टेट सेकेट्री कां. नरेंद्र आचार्य ने कहा कि स्वर्गीय बना राम चौधरी पार्टी स्तर की हर गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे
और सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहे।
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश अध्यक्ष बनाराम चौधरी ( बाड़मेर ) ने कहा कि सीनियर साथी कामरेड बना राम ने कर्मचारियों के लिए जीवन भर संघर्ष किया। जोगाराम सुथार ने कहा कि जालौर जिले में शिक्षकों का संगठन खड़ा करने में वनाराम चौधरी की अहम भूमिका रही है। उन्होंने जालौर के जिला अध्यक्ष पद पर रहते हुए कई बार संघर्षों में अग्रणी भूमिका निभाई। और कम्युनिस्ट पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में हमेशा कार्य करते रहे।
श्रद्धांजलि सभा को महादेव राम देवासी उप प्रधान रानीवाड़ा, मकारम चौधरी, विरद सिंह चौहान, रिडमल सिंह गुंदाऊ, शंभूसिंह धमाना, पांचराम डूंगरी, लक्ष्मण सिंह चौधरी, सुखराम गोदारा, पूनमाराम सारण, लादूराम भादू, धीमाराम खिलेरी, लादूराम साहू डावल, रघुनाथ भादू, हरीश लोल बावरला, जोराराम रानीवाड़ा सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।
श्रद्धांजलि सभा में रामचंद्र जाखड़, तुलसाराम डूंगरी, हिमता राम राणा, जालाराम जाणी, भींया राम जाट, देरावर सिंह, बाबूलाल खीचड़, मनाराम रूपवटी, रुपाराम डावल, जगदीश पूनिया, किशन लाल गोदारा पादरडी, घमडाराम चौरा, भारमल सैडिया, तुलसाराम करोला, राजूराम साहू, घेवरचंद पीटीआई, भावेश जाट सांचौर सहित कई जने उपस्थित रहे ।
सभा के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
सभा के पश्चात सभी साथियों ने स्वर्गीय का. वनाराम चौधरी के पैतृक गांव मीरपुरा( सांचौर )पहुंच कर परिवार जनों को इस दुःख की घड़ी में वज्रपात सहन करने की शक्ति और हिम्मत बंधाई।