रानीवाड़ा। खून की कीमत वही लोग जान सकते हैं जो खून की कमी के कारण से परिवारजनों को एक एक बूंद के लिए व्यवस्था मे रात दिन लगते हुए परेशानी से गुजरते हुए भी बिमारी से ग्रसित परिवार के सदस्य को राहत प्रदान करने के लिए परिश्रम करना पड़ता है।
इसी का ताजा उदाहरण है स्वर्गीय नीतू कंवर राव जिनके विवाहित होने के बाद बालिका रेणुका कंवर के जन्म के बाद पता चला की खून की कमी शरीर में एकाएक हो रही है। जांच पड़ताल से पता चला कि इस बिमारी का इलाज ही खून की कमी होते ही तुरंत खून चढाये जाने पर ही राहत मिल सकती है।
यह सिलसिला ऐसा चल पड़ा कि पहले महिने फिर सप्ताह एवं कई बार सप्ताह में दो दो बार खून की आवश्यकता होने पर परिवारजनों को हमेशा खून की व्यवस्था में ही अपना तन मन धन लगाकर नीतू कंवर को स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित करने के साथ साथ जीवनदान हेतु प्रयास रत रहते। मगर विधाता को कुछ ओर ही मंजूर था। आज ही के दिन 19 दिसम्बर 1920 को नीतू कंवर राव ने अपनों से विदाई लेकर गौ लोक धाम की वासी हो गई।
तब से नीतू कंवर के पिताजी कोडिटा निवासी ग्राम विकास अधिकारी राव मफतसिंह एवं भाई जर्नलिस्ट राव रतनसिंह ने ठाना कि हमें स्वर्गीय नीतू कंवर राव की पूण्य तिथि पर हर वर्ष विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरुरतमंदों को फायदा पहुचे। इसके निमित्त 19 दिसम्बर 2024 को नीतू कंवर की चतुर्थ पूण्य तिथि पर रानीवाड़ा के रतन होस्पीटल मे मरुधरा ब्लड़ सेन्टर भीनमाल के सहयोग से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अमीचंद जैन के मुख्य आतिथ्य एवं एडवोकेट गणेश देवासी, शिव सांई सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार खण्डेलवाल, सर्कल न्यूज़ चीफ़ राव गुमान सिंह, रतन होस्पिटल के डायरेक्टर महीपाल चौधरी, भास्कर के राव शैतानसिंह, कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष वरधाराम माली, डाक्टर भावेश प्रजापति, जयेश पुरोहित, सर्कल न्यूज़ रविन्द्र सिंह उमट, प्रदीप सेन, राव परिवार के मफतसिंह राव, जवानसिंह, रेणुका कंवर, सीता कंवर, रसाल कंवर की उपस्थिति मे स्वर्गीय नीतू कंवर की तस्वीर के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया।
इस मौके भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अमीचंद जैन ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान महादान है। एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन तीन लोगों को जीवनदान मिलता है। नीतू कंवर ने हम सब को जगाकर सीख देते हुए गई है कि रक्तदान ही सबसे बड़ी प्रभु की भक्ति है।
राव गुमान सिंह ने कहा कि रक्तदान करने से जीवन धन्य तो बनता ही साथ ही रक्तदाता को भी गर्व महसूस होता है कि आज मेरे एक रक्तदान के यूनिट से तीन परिवार के लोगों को सहयोग जीवनदान मिलने वाला है। जीवन में परोपकारी कार्य ही रक्तदान को कहा गया है।
इस अवसर रक्तदान शिविर में रक्तदाता भामाशाह अशोक कुमार, बालूराम, महेन्द्र सिंह, अजय सिंह, गोविन्द कुमार, महेन्द्र कुमार, जयसिंह, प्रदीप सेन, लक्ष्मण कुमार, घेवरचंद, जसवंतदान चारण, राजुसिंह सहित कई रक्तदाता भामाशाह ने रक्तदान कर नीतू कंवर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर शिव सांई सेवा समिति रानीवाड़ा द्वारा नीतू कंवर की स्मृति में जरुरतमंद परिवारों को गर्म टिफिन लंच बाक्स वितरण किए गए।