रानीवाड़ा उपखंड के हर्षवाड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय की सरकारी हाई स्कूल में मास्टरों की कमी के चलते ग्रामीणों ने आज बीईईओ गजेन्द्र देवासी को ज्ञापन सौंपा है।
सरपंच प्रतिनिधि हरचंदराम देवासी ने बताया कि हर्षवाडा में कक्षा 1 से 12वीं तक विद्यालय संचालित है। जिसमें लगभग 450 से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं। लेकिन अध्यापकों की बड़ी कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई न के बराबर चल रही हैं। पिछले काफी समय से ग्रामीणों की ओर से मांग करने के बावजूद अभी तक अध्यापकों कमी पूरी नहीं हो पाई है।
ग्रामीणों ने चेतावनी देकर कहा है कि दिसम्बर महीने के अंत तक विद्यालय में विषयाध्यापकों की कमी दूर करावे अन्यथा मजबूरन बच्चों एवं गांव के भविष्य को देखते हुए जनवरी माह में सभी ग्रामवासी व स्कूली बच्चों के साथ विद्यालय के मुख्य गेट के ताला लगाकर धरने पर बैठेंगे।
इस मौके पर पंखुदेवी, बिमला, भलाराम, शेरसिंह, गुमानसिंह, माधाराम, मानाराम बिश्नोई, नागजीराम, बगदाराम, मोटाराम, मंजीराम, आसूराम, वरदाराम, सवसीराम, कानाराम, ओखाराम, सदाराम, प्रगाराम सहित कई लोग मौजूद रहे।