सांचौर 23 नवंबर। जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ शनिवार को चितलवाना उपखंड के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ग्राम हाडेचा, सुथड़ी एवं पालड़ी सोलंकियान स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, कार्यालय व्यवस्था, कार्मिक उपस्थिति रजिस्टर आदि का अवलोकन किया। उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए भविष्य में उज्ज्वल कैरियर बनाने हेतु प्रेरित किया।
जिला कलेक्टर ने ग्राम हाड़ेचा एवं सुथड़ी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य केंद्रों में आमजन के लिए उपलब्ध उपचार व्यवस्था, मेडिकल स्टोर आदि का जायजा लिया तथा कार्यरत चिकित्साकर्मियों को ग्रामीणों के लिए बेहतर चिकित्सा प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ग्राम सूराचंद में 33/11 केवी जीएसएस, ग्राम सुथड़ी में निर्माणाधीन जीएलआर, ग्राम खासरवी स्थित उप तहसील कार्यालय, ग्राम टांपी व होथीगांव में नर्मदा नहर परियोजना की वितरण व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार चितलवाना ईश्वरलाल सोलंकी, ग्राम भीमगुड़ा पटवारी धोलाराम, ग्राम खेजड़ीयाली पटवारी गणपतलाल, ग्राम सूराचंद पटवारी आसाराम उपस्थित रहे।