जालोर 10 दिसम्बर। जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने सोमवार को सायंकाल राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर जालोर क्लब में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए चल रही पूर्व तैयारियों का अवलोकन किया।
जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे ने जिला मुख्यालय पर 12 दिसम्बर को युवा सम्मेलन/युवा उत्सव, पंच गौरव कार्यक्रम व जिला स्तरीय प्रदर्शनी, 13 दिसम्बर को किसान सम्मेलन, जिला विकास पुस्तिका व सुजस विशेषांक का विमोचन, 14 दिसम्बर को अन्त्योदय सेवा शिविर व महिला सम्मेलन एवं 15 व 17 दिसम्बर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम की लाइव वेब कास्टिंग कार्यक्रम के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्दकिशोर राजौरा, नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर सहित विभागीय अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रेट हेल्पलाइन कक्ष में नियंत्रण कक्ष स्थापित
राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 12 से 17 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों, विभिन्न कार्यक्रमों के सुचारू रूप से संचालन एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला कलेक्ट्रेट हेल्पलाईन कक्ष में 11 से 18 दिसम्बर तक निरंतर राउण्ड द क्लॉक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसके दूरभाष नम्बर 02973-222216 होंगे तथा नियंत्रण कक्ष का प्रभारी नायब तहसीलदार इरफान बैग व सहायक प्रभारी सहायक राजस्व लेखाधिकारी प्रवीण कुमार को लगाया जाकर कार्मिकों की नियुक्ति की गई हैं।