रानीवाड़ा। मनरेगा सहित अन्य योजनाओं का वार्षिक प्लान अनुमोदन करने को लेकर पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रधान राघवेन्द्रसिंह देवड़ा की ओर से की गई। पंचायत समिति सदस्य मंजीराम चौधरी ने रानीवाड़ा तहसील को जालोर में शामिल करने के लिए राज्य सरकार का आभार जताया और भीनमाल को नया जिला बनाने का सर्वसम्मति और ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित किया गया।
विकास अधिकारी सुश्री हेमलता बिश्नोई ने गत बैठक की कार्यवाही की जानकारी दी। बाद में विभागवार संबंधित अधिकारियों ने नवीन कार्यो की समीक्षा कर समस्याओं का निस्तारण किया। मालवाड़ा सरपंच प्रदीपसिंह देवल ने पीडब्ल्यूडी विभाग को आडे हाथों लेकर मालवाडा से पूरण सड़क निर्माण में भारी भ्रष्ट्राचार होने का आरोप लगाया। उन्होंने अधीक्षण अभियंता द्वारा घटिया सड़क को हटाकर नई सडक बनाने का वादा किया था जबकि विभाग अब मुकर गया। पं.स. सदस्य कल्याणसिंह काबा ने भी सड़क पर गड्डे होने की बात कही।
पंचायम समिति सदस्य और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मंजीराम चौधरी ने कहा कि जेजे मिशन योजना में भारी करेप्शन है। इस योजना को पंचायतीराज विभाग को सौंपना गलत निर्णय है। फिर पीएचईडी विभाग के पास क्या कार्य रहेगा। उन्होंने जेजे स्कीम में पंचायतों की ओर से जबरन और दबाव से एनओसी जारी करवाई गई है। दोबारा से जांच करवानी चाहिए।
सिलासन सरपंच वरदाराम माली ने भी जेजे मिशन योजना को लेबर कहा कि इस योजना का कोई धणीधोरी नही है। पाइपलाइन फूटने पर कोई विभाग संतोषजनक उत्तर नही देता और ग्राम पंचायतों के पास कोई फंड नही है। उपप्रधान महादेवाराम ने पाल गांव में पानी की पाइप फूटने से सड़क क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की। वहीं, थानाधिकारी दीपसिंह चौहान ने क्षेत्र में चल रहे सड़क सुरक्षा माह के बारे में जानकारी देकर आमजन को सहयोग देने की बात कही।
वणधर पंचायत समिति सदस्य मोडाराम मेघवाल ने वणधर में जीएसएस की स्वीकृति दिलाने का प्रस्ताव पेश किया। मंजीराम ने जालेरा से दहीपुर की डामर सड़क दो साल से अधूरी रहने और पूरी करने की बात सदन में रखी। कागमाला सरपंच महेन्द्रसिंह देवल डामर सड़क निर्माण को लेकर तकनीकी जानकारी चाही। उन्होंने कृषि विभाग से कितने किसानों को बीमा योजना का फायदा मिलने की जानकारी चाही।
प्रधान राघवेन्द्रसिंह देवड़ा ने सड़क सुरक्षा माह के दौरान लग्जरी बसों में 8-8 हैडलाइटों से हादसे बढने की बात कही। साथ ही, होर्न की आवाज को विभागीय नोम्स के अनुसार रखने और कार्यवाही करने को लेकर थानाधिकारी दीपसिंह चौहान को कहा। देवड़ा ने कहा कि पिछली बैठक में विधायक रतन देवासी के साथ कुछ गलतफहमियों के कारण खटास हुई थी। शीघ्र ही, समिति परिसर में विधायक देवासी पूर्व विधायक देवल की मौजूदगी में सरपंचों का सम्मान समारोह रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि वो भाग्यशाली है क्योंकि उन्होंने देवल और देवासी दो विधायकों के साथ कार्य किया है।
इस मौके पर तहसीलदार हनवंतसिंह देवड़ा, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी तेजराज भंडारी, नायब तहसीलदार राणाराम राणा, एईएन अनिल सैन, बीईईओ गजेन्द्र देवासी, जेईएन दीपककुमार, ब्लॉक सीएमओ डॉ. गणपत चौधरी, जेईएन सुरेश बिश्नोई, डॉ. महेश शिंदे, डेलिगेट राघवेन्द्रसिंह राठौड़, कालाराम देवासी, लखमाराम सहित कई जने मौजूद रहे।