रानीवाड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर स्वीप गतिविधियों के अंर्तगत जिला प्रशासन के निर्देशानुसार रानीवाड़ा उपखंड प्रशासन ने मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया।
रैली को उपखंड अधिकारी रमेशदेव एवं तहसीलदार रामलाल जाट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पंचायत समिति से रवाना हुई जो कि शहर के गली मोहल्लों से निकाली गई एवं लोगो को बिना लालच के बिना डरे मतदान करने की अपील की गई।
उपखंड अधिकारी रमेश देव ने बताया कि कहा कि अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक कर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने, 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नव मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड बनवाने के साथ ही स्वीप कार्यक्रम के तहत कई गतिविधियां चलाई जा रही हैं जिसके माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
तहसीलदार रामलाल ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, निर्भिक और पारदर्शी बनाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।मतदाताओं को जागरूक होकर मतदान प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए।