भीनमाल। जालोर जिला कांग्रेस से दो युवा सख्सियतों को गुजरात में प्रभारी बनाकर भेजने के आदेश जारी हुए है। केन्द्र संगठन ने दोनों की प्रतिभाओं को देखते हुए गुजरात में कांग्रेस का तिरंगा फहराने के लिए भेजा जा रहा है। युवा नेता सुनील पुरोहित और पन्नेसिंह पोषाणा सहित सिरोही से डिंपल सिंधल, बांसवाड़ा से अरविंद डामोर, बारां से गिरिराज धाकड़ और नागौर से राजेश रैलिया को गुजरात भेजा गया है।
जालोर से दो युवाओं के चयन पर जिले के कांग्रेसियों ने हाईकमान का आभार जताया है। आपकों बता देते है कि रानीवाड़ा तहसील के दौलपुरा निवासी और भीनमाल से कांग्रेस का टिकट चाहने वाले सुनील पुरोहित का कद इस जिम्मेवारी से बढ़ा है। अब हाईकमान की ओर से दी गई जिम्मेवारी का नतीजा बेहतरीन लाने के लिए पुरोहित जुट गए है।
युवा कांग्रेस के महासचिव और गुजरात के राज्य प्रभारी मनीष चौधरी ने आदेश जारी कर पुरोहित सहित पोषाणा को जिम्मेवारी सौंपी है। आपको विधानसभा क्षेत्र का आवंटन शीघ्र किया जाएगा। स्थानीय समर्थकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
मीडिया से रूबरू होते हुए पुरोहित ने बताया कि गुजरात में कांग्रेस का अच्छा माहौल है। इस बार गांधीनगर पर कांग्रेसी परचम लहराएगा। गुजरात की जनता इस बार बदलाव के मूड में है। ऐसे में कांग्रेस का भविष्य सुनहरा है। आपको बता देते है कि सुनील पुरोहित जीरों से उठकर इस मुकाम तक पहुंचने में कामयाब हुए है। आप सीएम गहलोत व राज्य मंत्री पाराशर के काफी नजदीकी माने जाते है।