रानीवाड़ा। रघुनाथ बिश्नोई मेमोरियल कॉलेज रानीवाड़ा में जिला ओलम्पिक संघ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में संचालित हो रही जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन कबड्डी, वालीबॉल एवं बैंडमिन्टन पुरूष एवं महिला वर्ग के नाकआउट मुकाबलें खेले गये। खेल प्रभारी प्रकाश कुमार ने बताया कि कबड्डी की 16 टीमों के बीच मैच, वालीबॉल की 16 टीमों के बीच मैच एवं बैडमिन्टन की 20 टीमों के बीच मैच खेले गये।
इसी तरह, पुरूष वर्ग में नरपत कुमार ने 100 एवं 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, छतराराम ने 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, विक्रम कुमार ने 800 मीटर में प्रथम, लम्बी कूद में भावेश कुमार ने प्रथम, गोलाफेंक में गणपत पुरोहित ने प्रथम स्थान एवं पॉवर लिफ्टिंग में विशाल कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
महिला वर्ग में संजना कुमारी ने 100 मीटर में प्रथम, गुडिया चौधरी ने 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर एवं गोलाफेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पॉवर लिफ्टिंग में दीपिका कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में कैलाशचन्द्र, युवराजसिंह, वगताराम, सुरेश कुमार, श्रीनिवास, शम्भुलाल, प्रकाश चन्द्र, सुमित कुमार, कैशव कुमार शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहें।
इस अवसर पर डॉ. रोहित बिश्नोई निदेशक, डॉ. भागीरथ बिश्नोई सचिव, डॉ. एस.के. उब्बा प्राचार्य, डॉ. मंछाराम सोलंकी, डॉ. विश्राम मीणा, डॉ. अनिल द्विवेदी, डॉ. मुश्ताक खान, सतीश कुमार, सुरेश कुमार, अशोक महान, जसपाल राणा, नेनाराम, हितेश कुमार, गणपतराम, महेन्द्र गिरी, भंवराराम सहित महाविद्यालय के आचार्य एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहें।