शिकारपुरा। संत श्री राजेश्वर भगवान की 81वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शिकारपुरा धाम में 81 पौधे लगाकर गुरुदेव श्री राजेश्वर भगवान को श्रद्धांजलि अर्पित करके मनाई गई। गुरू महाराज के भक्तों ने बताया कि यह एक सराहनीय पहल है जो पर्यावरण संरक्षण और पेड़ों के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाती है। पेड़ लगाने से न केवल पर्यावरण को लाभ होता है, बल्कि यह हमारे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित और स्वच्छ भविष्य की दिशा में एक कदम है।
मींत श्री दयारामजी महाराज ने बताया कि संत श्री राजेश्वर भगवान की 81वीं पुण्यतिथि पर 81 पौधे लगाने की यह पहल पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह हमारे समाज में जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी बढ़ावा देती है। बाल ब्रह्मचारी शिक्षा प्रेमी पर्यावरण प्रेमी नशा विरोधी महंत श्री श्री 108 श्री दयाराम जी महाराज सानिध्य में संत श्री राजारामजी युवा जागृति मंच की ओर से की गई यह पहल निश्चित रूप से समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद करेगी।
महंत श्री श्री 108 श्री दयाराम जी महाराज के आह्वान पर हर घर में गुरु राजेश्वर भगवान के नाम पर एक पेड़ लगाने की पहल एक अद्भुत पहल है। यह न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाती है, बल्कि यह गुरु राजेश्वर भगवान के उपदेशों को को भी आगे बढ़ाती है।
समाजसेवी मंजीराम चौधरी ने बताया कि हर घर में एक पेड़ लगाने से न केवल पर्यावरण को लाभ होगा, बल्कि यह गुरु राजेश्वर भगवान के बताए गए उपदेशों को भी जीवंत रखेगा और आने वाली पीढ़ियों को राजेश्वर भगवान के उपदेशों के बारे में समाज को शिक्षित करेगा। यह एक सराहनीय पहल है जो समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष भारत पटेल संत श्री राजाराम युवा जागृति मंच शिकारपुरा, प्रदेश महामंत्री मंजीराम चौधरी, प्रदेश संगठन मंत्री दुदाराम चौधरी सायला मानाराम पटेल शिकारपुरा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष, ट्रस्टी दीपक प्रगाराम, कलाराम, भगाराम, हेमाराम जड़मल, कोषाध्यक्ष चेनाराम, जिला परिषद सदस्य डॉक्टर खरताराम पटेल, पुखराज दयालपुरा, मोहनी देवी प्रधान पाली, सवाराम पटेल आहोर, वागाराम सरपंच मोगडा, संत श्री राजाराम युवा जागृति मंच के भरत जोधपुर, जालौर जिला अध्यक्ष रामाराम, सांचौर जिला महामंत्री अमृतलाल जाखडी, रानीवाड़ा तहसील अध्यक्ष हरीश आँजणा, तहसील महामंत्री खुमाराम व प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी और तहसील पदाधिकारी उपस्थित रहे।