सुधार करने के लिए किया पाबंद
रानीवाड़ा। क्षेत्र की अवाम के लिए मूलभूत सुविधाओं और सरकारी योजनाओं को बेहतरीन तरीके से लागु करने और उनको मोनिटरिंग करने के लिए एसडीएम सुनीलकुमार जाट ने आज रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
उपखण्ड अधिकारी सुनील कुमार ने रानीवाड़ा के सरकारी हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई डॉक्टर सहित अन्य स्टॉफ के गैरहाजिर मिलने पर नाराजगी जताते हुए पाबंद करने के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा गतिविधियों से सबंधी व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं मौजुद चिकित्सा अधिकारी एवं कार्मिकों को समय पर उपस्थित हेतु पाबंद किया। औषधि भंडार गृह का अवलोकन कर मौसमी बिमारियों को देखते हुए पर्याप्त दवाईयों का भंडज्ञरण करने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। मौसमी बीमारियों से निपटने हेतु समस्त दवाई की उपलब्धता रखने के निर्देश दिये गये।
कस्बा रानीवाडा में संचालित इंदिरा रसोई का भी निरीक्षण किया। भोजन की क्वालिटी का परीक्षण करने के लिए एसडीएम ने खुद भोजन ग्रहण कर संतुष्टि प्राप्त की। गुणवत्ता अच्छी पाई गई जिसे सुचारू रखने हेतु निर्देशित किया गया। सरकारी मापदंडों के अनुरूप् कार्य संचालन करने की हिदायत दी।
तत्पश्चात्, कार्यालय नगरपालिका मंडल रानीवाडा का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका द्वारा संपादित किये जा रहे विभिन्न कार्य के सबंध में मौजूद अधिकारी, कार्मिकों से चर्चा की गई एवं नगरपालिका द्वारा किये जाने वाले निर्धारित कार्य शहरी क्षेत्र रानीवाडा की साफ-सफाई एवं सार्वजनिक सुविधा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी गई। उन्होंने शिकायतों के लिए रजिस्टर के संधारण के निर्देश दिए। शहरी मनरेगा योजना के कार्यो की जानकारी लेकर उनका निरीक्षण करने की बात कही।
एसडीएम सुनीलकुमार के रोजाना सरकारी विभागों के निरीक्षण अभियान के चलते अन्य विभागों के अधिकारी अलर्ट दिखाई दे रहे है। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड कार्यालय रीडर अमृत कुमार आंजणा, सीएचसी निरीक्षण दौरान डॉ. गणपतलाल चौधरी, डॉ. जितेन्द्र मीणा व पालिका कार्यालय के निरीक्षण के दौरान नगरपालिका के कार्मिक उपस्थित रहें।