तिरंगा अभियान से राष्ट्र भावना हो रही मजबूत- इसराराम मांजू
सरनाऊ। पंचायत समिति के दाता ग्राम पंचायत में सनराइज महाविद्यालय प्रशासन के नेतृत्व में ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली। देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत इस यात्रा में शामिल स्कूली बच्चे भारत माता की जय के नारे लगाते हुए इस धूप में भी देशभक्ति की भावना का लोगों के अंदर संचार कर रहे हैं। बच्चों के हाथों में लहराता तिरंगा लोगों को भी इस 75 वीं वर्षगांठ पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित कर रहा है। पंचायत समिति सदस्य इसराराम मांजू ने बताया कि आजादी के 75वें वर्षगांठ को पूरे देश में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव को लेकर बच्चों में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है। हर साल स्कूलों में 15 अगस्त के दिन ही अलग-अलग कार्यक्रम ऑर्गेनाइज किए जाते हैं। लेकिन, इस साल अमृत महोत्सव को देखते हुए पहले से ही स्कूलों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इन रास्तों से होकर गुजरी तिरंगा यात्रा
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर दाताग्राम में आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। आने वाले स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए दाता ग्राम पंचायत की सभी स्कूलों में भी तैयारियां की जा रही हैं। यह तिरंगा यात्रा सनराइज महाविद्यालय से बावलिया स्टेशन होते हुए शहीद स्मारक के मैदान में पहुंची। जहां पर गांव भर के उपस्थित तमाम स्कूल प्रशासन,ग्रामीणों और सरस्वती विद्या मंदिर दाता के बच्चों ने तिरंगा यात्रा रैली का स्वागत किया और रैली में शामिल होकर शहीद सुखराम बिश्नोई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा रैली का समापन किया।