एसओजी ने कार चालक को 1.96 लाख रुपए की अफीम के साथ पकड़ा
पालनपुर। भाभर तालुका के बालोधन गांव के पास से गुजरने वाली नहर पर रविवार शाम एसओजी टीम ने एक कार से 1 किलो 396 ग्राम अफीम जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में अरेस्ट किया है। बरामद माल की बाजार में कीमत 1.96 लाख रुपये बताई जा रही है।
पीएसआई ए.जी.रबारी ने बताया कि एसओजी टीम रविवार को भाभर तालुका इलाके में गश्त पर थी। तभी सूचना के आधार पर भाभर तालुका के बलोधन गांव के पास से गुजरने वाली नहर पर नाकेबंदी रखी गई, इसी दौरान एक स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली गई तो कार में 1 किलो 396 ग्राम अफीम मिली।
पुलिस ने 1,96,600 रुपए कीमत की अफीम और एक स्विफ्ट कार जब्त की और भाभर पुलिस में एसओजी पीएसआई ए.जी.रबारी की शिकायत के आधार पर कार चालक आरोपी गंगाराम सदराम विश्नोई (निवासी सरनाऊ, सांचोर-राजस्थान) के खिलाफ मामला दर्ज किया।