जालोर पुलिस और जोधपुर आयुक्तालय पुलिस की ओर नशीली दवाईयों के कारोबारियों के विरूद्ध बडी कार्यवाही हुई है। भीनमाल पुलिस के द्वारा प्राप्त इनपुट से जोधपुर आयुक्तालय पुलिस की ओर से सूचना के आधार पर सुरसागर क्षेत्र और मोगड़ा क्षेत्र में दो जगह पर नशीली दवाईयों का जखीरा जब्त कर कुल 6 लाख 45 हजार 200 टेबलेट जब्त की गई। जिसकी कीमत अनुमानत 25 करोड से ज्यादा मानी जा रही है। नशीली दवाईयों के इस गोरखधंधे में लिप्त ड्रग माफिया में जालोर पुलिस की कार्यवाही से हडकंप मच गया है। बडी तादात में लिप्त इस अवैध धंधे से जुडे बदमाश अंडरग्राउंड हो गए है।
बता देते है कि कल जालोर एसपी ज्ञानचंद यादव ने मीडिया से मुखातिब होकर बताया था कि निंबावास के एक कृषि कुएं पर भीनमाल पुलिस ने रेड डालकर 45 हजार से ज्यादा नशीली दवाईयों की खेप पकडी थी। इस गोरखधंधे में लिप्त छगनाराम भावाराम चौधरी को पुलिस ने अरेस्ट किया था। इसी मामले में आगे की कार्यवाही के तहत भीनमाल पुलिस के इनपुट के आधार पर जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस ने मोगडा और सुरसागर क्षेत्र में रेड डालकर साढे छः लाख से ज्यादा टेबलेट बरामद करने में सफलता मिली है। जिनकी कीमत कल बरामद दवाईयों के अनुसार 25 करोड से ज्यादा होता है। इस मामले में तीन आरोपी सुरेश भार्गव, योगेन्द्र चौहान और महेन्द्र पटेल को पुलिस ने अरेस्ट किया है।
इस पूरी कार्यवाही में जालोर और भीनमाल क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने एसपी ज्ञानचंद यादव, एएसपी रामेश्वरलाल, डीएसपी अन्नराज राजपुरोहित, डीएसटी प्रभारी बलदेवाराम, एएसआई घेवरराम सहित पूरी टीम का आभार जताया है।