रानीवाड़ा के पास आजोदर स्थित यू आर गर्ल्स कॉलेज में रिदम 2024 का आगाज हुआ। जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय महाविद्यालय रानीवाड़ा के प्राचार्य हिमांशु पांडे, वीरमदेव सिंह देवड़ा, संस्था सचिव डिंपल पुरोहित एवं जैतपुरा निवासी युवा व्यवसाय देव प्रताप पुरोहित ने शिरकत की।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता हिमांशु पांड्या ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि केवल शिक्षा ही हमारे जीवन को ऊपर नहीं उठाती वरन शिक्षा के साथ पांच मार्ग भी हमें जीवन में आगे बढ़ाने में सहयोगी है। वीरमदेवसिंह देवड़ा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा ही कहा कि हमारे क्षेत्र में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने में इस महाविद्यालय का काफी योगदान रहा है एवं व्यक्तिगत रूप से मैं खुद महाविद्यालय का हर संभव सहयोग करता रहूंगा।
संस्था सचिव डिंपल पुरोहित ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मुंबई महानगर में निवास करती हूं लेकिन मेरी जड़े आज भी अपनी माटी से जुड़ी हुई है। आज अपने क्षेत्र की उन बालिकाओं को देखकर मुझे बड़ा गर्व हो रहा है एवं हमारी संस्था वह हर प्रयास करेगी जो महिला शिक्षा को बढ़ावा देने में हो सकता है।
प्रतियोगिता के प्रारंभ में राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें मीनाक्षी देवड़ा, मनीष पुरोहित, काजल चौधरी एवं ममता चौधरी ने बाजी मारकर टॉप 4 में अपना स्थान बनाया। कबड्डी मुकाबले में द वारियर एवं द चैलेंजर के बीच मुकाबले में द वारियर टीम विजेता रही, तो पिंक पैंथर व गोल्डन गर्ल्स टीम मुकाबले में पिंक पैंथर ने बाजी मारी।
क्रिकेट प्रतियोगिता मुकाबले में पिंक पैंथर व द चैलेंजर के बीच रोमांचक मुकाबले में पिंक पैंथर को द चैलेंजर टीम ने हराया। अगले चारों मुकाबले में ममता चौधरी, ममता राणा, समीरुननिशा एवं प्रीति सोलंकी ने सेमीफाइनल मुकाबले में अपना स्थान बनाया। कार्यक्रम में उषा राव, कांतिलाल, हुकम सिंह, अनिल कुमार, कमलेश कुमार, रमिला राजपुरोहित, सहित प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाएं उपस्थित रहे। सभी छात्रों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका बाबूलाल पुरोहित ने निभाई।