राजस्थान किसान सभा तहसील शाखा चितलवाना की बैठक सेवानिवृत्त एडिशनल एसपी पूनम चंद गोदारा की अध्यक्षता और जिला अध्यक्ष ईशराराम बिश्नोई की देखरेख में सिवाड़ा में संपन्न हुई। जिलामंत्री मकारम चौधरी ने बताया कि बैठक में विगत 8 अगस्त को संयुक्त किसान मोर्चा की रैली की समीक्षा, नई ग्राम इकाइयों का गठन, समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंचों से रिलायंस कंपनी द्वारा रबी और खरीफ 2023 के किसानों के बीमा क्लेम के भुगतान की मांग मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन भेजने रसीद बुकों के संग्रहण एवं वितरण तथा आगामी रबी 2024 को रिलायंस कंपनी से बीमा नहीं करवाकर बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।
जिला अध्यक्ष ईशरा राम बिश्नोई ने बताया कि गत 8 अगस्त 2024 की संयुक्त किसान मोर्चा की सांचौर की रैली शानदार और जानदार रही। हजारों किसानों ने रैली और प्रदर्शन में भाग लेकर रिलायंस कंपनी और प्रशासन को चेतावनी दी।
सभा को संबोधित करते हुए विरद सिंह चौहान ने कहा कि फसल बीमा को लेकर रिलायंस कंपनी द्वारा विगत दो फसलों रबी और खरीफ का बीमा क्लेम नहीं देकर किसानों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। संयुक्त किसान मोर्चा इसके लिए आर पार की लड़ाई में जुट गया है।
आगामी 8 सितंबर को राजस्थान किसान सभा की राज्य स्तरीय बैठक में भाग लेने हेतु सांचौर से ईशराराम मकाराम
विरद सिंह और जोराराम जयपुर जाएंगे। और सांचौर जिले की बीमा संबंधी समस्याओं को लेकर कृषि मंत्री
मुख्य शासन सचिव और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर अपनी बात रखेंगे। मोर्चा के उपाध्यक्ष और गुड़ाहेमा के उप सरपंच बाबूलाल जाट ने कहा कि कल से ही सांचौर के गांवों की ग्राम इकाइयों के गठन की प्रक्रिया तेज कर प्रत्येक गांव में ग्राम इकाइयों की कमेटिया बनाकर अनवरत करने का अभियान चलाया जाएगा ।
अन कमांड क्षेत्र हेमागुड़ा की संघर्ष समिति के अध्यक्ष दीपाराम साहू ने कहा कि प्रशासन और सरकार किसानों की समस्याओं को अनदेखा कर रहे हैं जिसको लेकर किसान आक्रोशित है। उन्होंने बताया कि हमारे अनकमांड क्षेत्र के गांवों को कमाण्ड से जोड़कर सिंचाई की व्यवस्था के लिए विगत 8 वर्षों से लगातार धरना जारी है कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।
भागीरथ गोदारा ने कहा कि पूरे देश के किसान स्वामीनाथन आयोग को लागू करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू कर खरीद की गारंटी का कानून बनाने की मांग कर रहे हैं।
लीलाराम चौधरी पादरडी ने कहा कि बागानी खेती में खजूर के पौधों पर सरकार को सब्सिडी बढ़ानी चाहिए। जगदीश पूनिया ने बताया कि बिजली बोर्ड में डीपी जलने के बाद नई डीपी जारी करने में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसके खिलाफ भी आंदोलन करना होगा। इस अवसर पर अन्य कई वक्ताओं ने भी संबोधित किया। बैठक में सिवाड़ा
झोटड़ा, पादरडी, रणोदर, तेतरोल, राडो सियाको की ढाणी, धनाणियों की ढाणी, आकोली, परावा, चितलवाना, रतनपुरा, मालासर, जाटों का गोलियां सैली, आंबा का गोलिया झाब, गौमी, हेमागुड़ा, सहित कई गांव की कमेटियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्ति एडिशनल एसपी पूनम चंद बिश्नोई ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राजस्थान किसान सभा तहसील शाखा चितलवाना का भी गठन किया गया । जिसमें अध्यक्ष भागीरथ गोदारा पादरडी, सचिव सुरेश खिलेरी चितलवाना, कोषाध्यक्ष कृष्णराम माली रतनपुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपाराम साहू हेमागुड़ा उपाध्यक्ष अनोप सिंह आकोली, किसनाराम नैण तेतरोल, सभा अध्यक्ष पूनम चंद गोदारा, कार्यकारिणी सदस्य बाबूलाल मेघवाल सिवाड़ा, जगदीश गोदारा झोटड़ा, इसराराम खोत मालासर, करनाराम जाट जाटों का गोलिया, रघुनाथ साहू क ढाणी रणोदर, लीलाराम चौधरी, सांवलाराम देवासी धनेरिया, हरिराम साहू सेरानियों की ढाणी सिवाड़ा, जगदीश पूनिया आकोली, किशनाराम राड़ राडो सियाको की ढाणी तेतरोल, भागीरथ जांगू जांगू नगर झोटडा, जय किशन सारण मीठी बेरी, सिद्धिराज सिंह तेतरोल, तहसील शाखा चितलवाना में चुने गए। इन्हें पद और गोपनीयता की शपथ विरद सिंह चौहान ने दिलवाई। एवं उपस्थित सभी का आभार प्रकट किया।