रानीवाड़ा। इन दिनों रेल्वे विभाग यात्रियों की सुख सुविधाओं को लेकर संवेदनशील है। रानीवाड़ा कस्बा रेल पटरी के दोनों ओर फैला होने की वजह से रेल फाटकों से परेशान है। ऐसे में फाटको को अपडेट करने के लिए रेल्वे विभाग ने अभियान शुरू किया है।
वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर रेल पथ धानेरा ने पुलिसथाना रानीवाड़ा को पत्र जारी कर रेल फाटक भीनमाल वाली नंबर 113 का यातायात दो दिन के लिए डायवर्ट करने के लिए मदद की मांग की है। इस फाटक को 20 अक्टुबर रात्रि 10 बजे से 22 अक्टुबर शाम 6 बजे तक बंद रखा जाएगा।
रेल विभाग ने पुलिस थानाधिकारी से यातायात को सांचौर रेल फाटक नंबर 114 की ओर डायवर्ट करने के लिए अपने स्टाफ लगाने का निवेदन किया है। फाटक का रिपेयर किया जा रहा है। बता देते है कि फाटक 114 के नीचे अंडर ब्रिज स्वीकृत है जिसे रानीवाड़ा डेयरी से तहसील तक बनने जा रहे ओवर ब्रिज के साथ अतिशीघ्र निर्माण कार्य शुरू करवाने की तैयारी हो रही है। ताकि रानीवाड़ा शहर का यातायात सुगम हो सके।