रानीवाड़ा। जिले में बढ़ती अपराध की घटनाओं को लेकर रानीवाड़ा पुलिस ने अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने और अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का अभियान शुरू किया है।
थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग ने बताया कि आज की कार्रवाई के दौरान रानीवाड़ा पुलिस ने पांच स्थाई वारटिंयों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। रानीवाड़ा कस्बे में हथकढ़ी देसी शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शराब बरामद की है।
गर्ग ने बताया कि पुलिस ने सेवाडिया निवासी भंवराराम छगनाराम पुरोहित, रानीवाड़ा कलां निवासी जितेंद्र पुत्र बाबूजी लुहार, चेतन पुत्र जयंतीलाल भील, रामचंद्र पुत्र शंकराराम, राजू पुत्र रडमाजी भील को गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह अनवर पुत्र बक्सुभाई मिरासी निवासी धानेरा हॉल रानीवाड़ा कला को भी आबकारी एक्ट के तहत अरेस्ट किया है।
बता देते हैं कि रानीवाड़ा पुलिस ने सांचौर में हुई लक्ष्मण देवासी हत्या प्रकरण के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी है। देर रात को चलने वाली होटल और ढ़ाबों और शराब के ठेके बंद करवाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। वहीं काले शीशे वाली गाड़ियों के विरुद्ध जुर्माना लगाने की कार्रवाई जारी है।