भीनमाल । अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा गुजरात राज्य के आणंद जिला अंतर्गत बड़ताल धाम में स्थित श्री स्वामीनारायण सभा कक्ष में आयोजित दो दिवसीय महिला साहित्यकार सम्मेलन का समापन हुआ।कार्यक्रम में भीनमाल इकाई अध्यक्ष कवियत्री प्रतिभा शर्मा सहित देशभर से 20 राज्यों की सवा सौ महिला साहित्यकारों ने भाग लिया।
कवियत्री प्रतिभा डॉ हिम्मत शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय महिला साहित्यकार सम्मेलन के प्रथम दिन नारी-गौरव,गरिमा व महिमा पर परिचर्या में पद्मश्री विद्या बिंदु सिंह,राष्ट्रीय महामंत्री प्रो.नीलम राठी,साहित्य अकादमी की उपाध्यक्ष प्रो कुमुद शर्मा,सरदार पटेल विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो निरंजन पटेल व स्वामीनारायण मंदिर के महा मण्डलेश्वर संत ने महिला सशक्तिकरण व उत्थान पर व्याख्यान दिए।कथा एवं उपन्यास साहित्य में स्त्री’ पर पद्मश्री डाॅ.नीरजा माधव व डाॅ शील कौशिक ने व्याख्यान दिए।राजस्थान साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डाॅ.इंदुशेखर तत्पुरूष ने वेदों व उपनिषदों के उद्धरण द्वारा भारतीय महिला के गौरव व महिमा पर सुंदर व्याख्यान दिया।
अ.भा.सा.प.की भीनमाल इकाई की अध्यक्षा कवियत्री प्रतिभा डॉ हिम्मत शर्मा ने पद्य साहित्य में स्त्री पक्ष पर अपने विचार प्रस्तुत किए।कवियत्री प्रतिभा डॉ हिम्मत शर्मा ने कवि-सम्मेलन में अपनी प्रतिनिधि कविताएं प्रस्तुत की और सफल संचालन किया।