ग्राम पाल में भी मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस
टीकम पाल
रानीवाड़ा। आदिवासी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व के आदिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम रानीवाड़ा सहित बड़गांव मे रखा गया है।
वही ग्रामीण क्षेत्रों में भी विश्व आदिवासी दिवस की पूर्व तैयारी को लेकर गुरुवार को आदिवासी भील समाज उमटावटी परगने की ग्राम पाल में स्थित श्री नारायण दास आश्रम में आयोजित हुई। जिसमें उमटावटी भील परगने के विभिन्न गांवों के कई आदिवासी युवा, बुजुर्ग, कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में पंच हरचंद राम व नरेश राणा ने बताया कि आगामी कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए विश्व आदिवासी दिवस को ग्राम पाल में भी श्री नारायण दास आश्रम भूमि पर 9 अगस्त काे विश्व आदिवासी दिवस मनाएं जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में विश्व आदिवासी दिवस पर संस्कृति सभ्यता इतिहास हक अधिकार के बारे में आदिवासी समुदाय में जनजागृति लाने की चर्चा हुई। वहीं वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने के बारे मे चर्चा की गई। इस दौरान काफी संख्या में आदिवासी समाजबंधु भी मौजूद थे।
koun