गर्भवती महिला नॉर्मल डिलीवरी के लिए 842 किलोमीटर की दूरी तय कर मुंबई से रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंची जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई
रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेंटर में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एस एस भाटी की नॉर्मल डिलीवरी करवाने की ख्याति कई दशकों से पूरे प्रदेश में फैली हुई है पूर्व में सिजेरियन हो चुकी गर्भवती महिलाओ तथा अन्य क्षेत्र के हॉस्पिटलो में सिजेरियन ऑपरेशन का बोलने पर गर्भवती महिलाएं सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेंटर पहुंच रही है जहां सभी की डॉ एसएस भाटी नॉर्मल डिलीवरी करवा कर गर्भवती महिला और परिजनों को राहत प्रदान कर रहे हैं.
गर्भ में दो बच्चे होने की वजह से नॉर्मल डिलीवरी की चाह में 842 किलोमीटर की दूरी तय कर गर्भवती महिला मुंबई से रेवदर स्थित भारती अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती ममता देवी पत्नी श्री मोहनलाल जी प्रजापत निवासी पोसिंतरा (सिरोही) हाल निवासी मुंबई को जांच के दौरान पता चला कि उनके गर्भ में दो बच्चे हैं आखिरी के महीने में मुंबई के लगभग सभी हॉस्पिटल में दिखाने पर उन्हें सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी गई परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः नॉर्मल डिलीवरी की आस लिए 842 किलोमीटर की दूरी तय कर मुंबई से रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया और मात्र कुछ ही समय में बिना चीरा बिना टांका के नॉर्मल डिलीवरी करवा कर परिजनों को राहत प्रदान की.
गर्भवती महिला के पूर्व में सुमेरपुर के सबसे बड़े अस्पताल में हो रखी थी सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी इस बार नॉर्मल डिलीवरी करवा कर डॉक्टर एस एस भाटी ने दिया मानवता का परिचय
श्रीमती विमला देवी पत्नी श्री नेमाराम जी मीणा निवासी मीणा वास भाटकड़ा सिरोही के पूर्व में सुमेरपुर के सबसे बड़े ट्रस्ट के अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी इस बार भी सुमेरपुर सहित सिरोही में सिजेरियन ऑपरेशन ही डिलीवरी का एकमात्र रास्ता बताया परिजन ऑपरेशन नहीं करना चाहते थे अतः नॉर्मल डिलीवरी की चाह में रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया और मात्र कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत प्रदान की जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया.
गर्भवती महिला के गर्भ में उल्टा बच्चा और मात्र 6 ग्राम हीमोग्लोबिन होने के बावजूद डॉक्टर एस एस भाटी ने बिना चीरा बिना टांका के नॉर्मल डिलीवरी करवा कर परिजनों को राहत प्रदान की
श्रीमती मनु देवी पत्नी श्री रामाराम जी देवासी निवासी काकेंद्रा (सिरोही) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल ले कर पहुंचे जहां जांच के दौरान पता चला कि गर्भवती महिला के गर्भ में उल्टा बच्चा और गर्भवती महिला का हीमोग्लोबिन मात्र 6 ग्राम ही है ऐसी हाई रिस्क डिलीवरी को भी डॉक्टर एस एस भाटी ने अपने कई वर्षों के अनुभव की बदौलत बिना चीरा बिना टांका के नॉर्मल डिलीवरी करवा कर परिजनों को राहत प्रदान की.