जिला कलेक्टर ने शहर भ्रमण कर सड़को, सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, सुंदेलाव पहुंच ओवरफ्लो रपट का किया अवलोकन
नगर परिषद तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश
जालोर ८ सितंबर। नवनियुक्त जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे ने रविवार सुबह शहर स्थित सुंदेलाव तालाब पहुंच ओवरफ्लो रपट की स्थित देख जल निकासी व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने डाउनस्ट्रीम में जलभराव नही होने देने तथा पानी की सुव्यवस्थित निकासी सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला कलेक्टर द्वारा आहोर चौराहा,तिलक द्वार, हरदेव जोशी सर्किल, बस स्टैंड होते हुए शहर का भ्रमण कर मुख्यालय पर सड़क, सफाई तथा सिवरेज के संबंध में जायजा लेते हुए नगर परिषद तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने नियमित रूप से वार्डो में साफ सफाई सुनिश्चित करने तथा मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रत्येक वार्ड में फॉगिंग कार्य करवाए जाने की बात कही।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीना, तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी सहित अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे।