रानीवाड़ा नगरपालिका क्षेत्र में चेयरमैन श्रीमति जेठीदेवी मफाराम राणा और अधिशाषी अधिकारी महिपालसिंह के निर्देशानुसार पॉलीथीन और कैरीबैग्स धरपकड़़ और व्यापारियों मे जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए नगरपालिका क्षेत्र में अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों का गठन किया गया है। टीमें बाजारों में छापा मारकर विभिन्न प्रकार के व्यवसायों, फल-सब्जी, खाद्य सामग्री आदि में प्रयुक्त की जा रही प्लास्टिक की थैलियों को जब्त करने की कार्रवाई कर रही है।
अधिशाषी अधिकारी महिपालसिंह ने बताया कि पॉलीथीन का गलत तरीके से उत्पादन करने, स्टॉक रखने और उपयोग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एफआईआर दर्ज करने का भी कानून में प्रावधान है। राज्य सरकार की ओर से निकायों से कार्यवाही की दैनिक रिपोर्ट भी मांगी गई है। पड़ोसी राज्यों से प्लास्टिक बैग थैलियां आने की सबसे अधिक संभावना रहती है। ऐसे में परिवहन विभाग के सहयोग से इनके परिवहन पर भी नजर रखी जा रही है।
सफाई निरीक्षक विजयकुमार राजपुरोहित ने बताया कि सोमवार को रानीवाड़ा शहर में शुरू किए गए अभियान के तहत 103 किलों पॉलीथीन जब्त कर कानूनी कार्यवाही की गई है। साथ ही, व्यापारियों से इनका उपयोग नहीं करने को लेकर हिदायत देकर पाबन्द किया गया। प्रशासन की ओर से शहर में फैले प्लास्टिक कचरे के उचित तरीके से कलेक्शन, पृथक्करण, परिवहन और निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
इसी तरह, शहर में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों में प्लास्टिक कैरी बैग के स्थान पर जूट, कपड़े, कागज ईको फ्रेंडली मेटेरियल से निर्मित बैग्स, थैलियों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करने का अभियान समान्तर संचालित किया जा रहा है। इस मौके पर जगदीश कुमार जाट, रमेश रोहिण, प्रशान्त शर्मा, चालक रविन्द्र कुमार, संजय कुमार, परेश बोहरा का खास सहयोग मिल रहा है।