स्थानीय परिष्कार महाविद्यालय गलीफा में शुक्रवार को छात्र संघ चुनाव के लिए डाले गए मतों की गिनती शनिवार को संपन्न हुई जिसमें अध्यक्ष पद पर एन एस यू आइ के प्रत्याशी सुनील कुमार विजयी हुए।
कॉलेज निदेशक कुलदीप साहु ने बताया कि शनिवार को हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार 38 मतों से विजयी हुए वहीं उपाध्यक्ष पद पर सरिता 55 मतों से, महासचिव पद पर शमशेर अली 5 मतों से एवं संयुक्त सचिव पद पर कैलाश कुमारी 40 मतों से निर्वाचित हुई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शुक्रवार को कुल 281 मतों मतदाताओं में से 187 मतदाताओं ने अपना मतदान किया जिसमें अध्यक्ष पद पर धनी कंवर को 41, नरेश कुमार को 53 व सुनील कुमार को 91 मत मिले वहीं उपाध्यक्ष पद पर उत्तम सिंह को 65, सरिता कुमारी को 120, महासचिव पद पर शमशेर अली को 94, शैताना राम को 89 तथा संयुक्त सचिव पद पर कैलाश कुमारी को 112, एवं प्रकाश कुमार को 72 मत मिले।
निदेशक कुलदीप साहु ने मजिस्ट्रेट पन्ना राम चौधरी एवं पुलिस प्रशासन का शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान एवं मतगणना में सहयोग के लिए आभार जताया।
मतगणना में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रूपा राम गोदारा, मजिस्ट्रेट पन्नाराम चौधरी, निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र सिंह राजपुरोहित, निदेशक कुलदीप साहु, सोहन लाल पूनिया, झाब थानाधिकारी रेवत सिंह, मुख्य आरक्षक कालूराम व उम्मीदवार उपस्थित थे।
सबसे अधिक मत कैलाश कुमारी के खाते में
स्थानीय महाविद्यालय में संयुक्त सचिव पद पर कैलाश कुमारी को कुल 187 मतों में से सबसे ज्यादा 112 मत मिले। जो 40 मतों के अंतराल से जीती। वहीं अध्यक्ष पद की उम्मीदवार धनी कंवर को सबसे कम 41 वोट मिले।
सबसे ज्यादा अंतराल से जीती सरिता
महाविद्यालय में 4 पदों के लिए हुए चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर सबसे ज्यादा अंतराल से सरिता कुमारी जीती। सरिता कुमारी ने 120 मत हासिल किए और 55 मतों से विजेता रही।
दो पदों पर बेटियों ने लहराया परचम
शनिवार को हुई मतगणना में अध्यक्ष एवं महासचिव पद पर छात्र विजेता रहे वहीं उपाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव पद पर छात्राएं जीती। अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार एवं महासचिव पद पर शमशेर अली जीते वहीं उपाध्यक्ष पद पर सरिता एवं संयुक्त सचिव पद पर कैलाश कुमारी विजेता रही।
चारों पदों पर एनएसयूआई ने मारी बाजी
महाविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष महासचिव एवं संयुक्त सचिव पद पर हुए। मतगणना में चारों पदों पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रत्याशी सुनील कुमार, सरिता कुमारी, शमशेर अली व कैलाश कुमारी विजेता रही।