रानीवाड़ा पंचायत समिति वीसी हॉल में एसडीएम कुसुमलता चौहान ने उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई व सतर्कता समिति की बैठक में भाग लिया। इस दौरान एसडीएम चौहान ने आमजन की समस्याओं और परिवेदनाओं को सुनकर समाधान करने का आश्वासन दिया।
जन अभियोग निराकरण विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार आज आयोजित जनसुनवाई बैठक में बिजली, पानी व राजस्व सहित शिकायतों के साथ परिवादी उपस्थित हुए। शिकायतें संबंधित विभाग को प्रेषित कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गए। उपखण्ड अधिकारी श्रीमती कुसुमलता चौहान ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करने व तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंडस्तरीय समस्त विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी रही।