ब्लॉक स्तर पर प्रथम दल विजेता रहे प्रतिभागी देंगे अपनी प्रस्तुति
जालोर 14 दिसम्बर। राज्य सरकार की बजट घोषणा 2024-25 के तहत राजस्थान की लुप्त हो रही परम्परागत लोक संस्कृति एवं कला विद्याओं, विज्ञान प्रौद्योगिकी व नवाचार को संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए 15 दिसम्बर, रविवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जालोर (डाइट) में जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव-2024 का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य जिला शिक्षाधिकारी गंगा कलावंत ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव-2024 में ब्लॉक स्तर पर आयोजित हुए राजस्थान युवा महोत्सव में थॉमेटिक (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी/डिजिटल मेला) व नवाचार को संरक्षण एवं प्रोत्साहन तथा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं (सामूहिक लोक गायन, सामूहिक लोक नृत्य, एकल लोक गायन, एकल लोक नृत्य), जीवन कौशल में (कविता पाठ, कहानी लेखन, चित्रकला, भाषण), युवा कृति (हस्तकला, वस्त्र कला, कृषि उत्पादक), राजस्थान की लुप्त कला (फड़, रावण हत्था, रम्मत, अलगोजा, माण्डणा, कठपुतली, भित्ती चित्र, खड़ताल, मोरचंग, भपंग) में प्रथम दल विजेता प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति देंगी।
जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम दल विजेता की प्रतिभाएं संभाग स्तर प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति देगी। जिला स्तर पर आयोजित मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में जिला जालोर व सांचौर के समस्त प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।