रानीवाड़ा। नए उपखण्ड अधिकारी सुनिल कुमार ने आज रानीवाड़ा क्षेत्र के भौगोलिक हालातों से वाकिफ होने के लिए कई गांवों का भ्रमण किया। साथ ही, कई सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण कर कमीबेशी को लेकर संबंधित अधिकारियों को हिदायते दी
बता देते है कि आज एसडीएम सुनीलकुमार ने कागमाला और वणधर गांवों के सरकारी हाॅस्पिटलों औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सेहती इंतजामों का जायजा लिया गया। मौजुद चिकित्सा अधिकारी और कार्मिकों को समय पर उपस्थित होने को लेकर पाबंद किया।
साथ ही, अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। मौसमी बीमारियों से निपटने को लेकर तमाम तरह की दवाईयों की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नर्सिंग स्टाॅफ की मौजूदगी, प्रसूति व्यवस्था, ओटी और लेबर रूम, सरकारी स्कीम्स का लाभ हर आम और खास को मिलने जैसी व्यवस्था और आंकडों की जानकारी हासिल की।
एसडीएम सुनीलकुमार ने बाद में ब्लाॅक सीएमओ सहित संबंधित पीएचसी इंचार्ज को गांव ढाणियों में फैले नीमहकिमों पर कार्रवाई कर आम गरीब मरीज को सरकारी हाॅस्पिटलों की ओर भेजने जैसी व्यवस्था पर ध्यान देने के मौखिक निर्देश दिए। एसडीएम के साथ वरिष्ठ सहायक अमृत चौधरी साथ रहे।