गुजरात में आजादी के बाद शराबबंदी होने से तस्कर नित नए आइडिए कहे या नवाचार, करने में नही चुकते है। ऐसा ही एक नवाचार को रानीवाड़ा सरहदी धानेरा पुलिस ने उजागर किया है। कभी नही सोचा कि सीएनजी के किट मेंसे हजारों रूपए की अवैध शराब मिल सकती है। खैर, गम इस बात का रहा है कि ऐसा खुरापाती दिमाग वालों तस्कर फरार हो गया।
बता देते है कि धानेरा पुलिस व एलसीबी टीम की ओर से नाकेबंदी के दरम्यिान आज रोज वृंदावन होटल के पास पटेल मोटर्स के पास शंकास्पद हालात में एक अल्टो कार पडी थी। जिसका चालक पुलिस के आने से पहले फरार हो चुका था। ऐसे में कार का निरीक्षण करने में कुछ खास नही निकला। परन्तु एलसीबी पालनपुर में कार्यरत सतप्रकाश ने अपने अनुभव के आधार पर गहराई से निरीक्षण करने पर कार के सीएनजी किट में गुप्त खाने को खोज निकाला।
उक्त गुप्त खाने को खोलने पर उसमें राजस्थान में बिक्री योग्य अंग्रेजी शराब की 48 बोतले निकली। ऑल्टो कार नंबर जीजे-01-एचजी-269 के मालिक की खोज हो रही है। परन्तु कार चोरी की होने की संभावना जताई जा रही है। सीएनजी के सिलेंडर से अंग्रेजी शराब निकलने की खबर फैलने पर लोग मौके पर जमा होने लगे। पुलिस ने वाहन को थाने में ले जाकर कार्यवाही शुरू की है। फरार खुरापाती तस्कर की तलाश जारी है। इसकी चर्चा सर्वत्र है।