जालोर 2 जनवरी। जिले में 1 से 31 जनवरी तक ‘परवाह’ (केयर) थीम पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 का आयोजन किया जा रहा हैं जिसके तहत हितधारक विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 के दौरान समस्त हितधारक विभागों, विभिन्न संस्थाओं एवं आमजन की सहभागिता से सड़क सुरक्षा संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएगी। सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात नियमों के प्रति जागरूकता व विधिक जानकारी देने, राजमार्गों पर अवैध रूप से स्थित शराब की दुकानों, कंटेनर्स व अनाधिकृत पार्किंग को हटाने, विद्यालयों व
महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, वाहन चालकों की नेत्र जांच, सड़क सुरक्षा संबंधित प्रशिक्षण आयोजित करने, विद्यालयों व महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा संबंधित पोस्टर, पेंटिंग, स्लोगन, जिंगल्स, क्विज, निबंध, कहानी लेखन, वाद-विवाद इत्यादि प्रतियोगिता आयोजित करने, बाल वाहिनियों की सुरक्षा जांच करने सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने हितधारकों को निर्देशित किया हैं कि वे सड़क सुरक्षा माह के दौरान सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सड़क सुरक्षा जागरूका संबंधित गतिविधियां का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करें।