भीनमाल। देश की आजादी के ७५ वर्ष के उपलक्ष में आयोजित अमृत महोत्सव के तहत विद्युत मंत्रालय द्वारा उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम के तहत जोधपुर डिस्कॉम व जालोर के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरूड़ी में बिजली महोत्सव का आयोजन सांसद देवजी पटेल, विधायक पूराराम चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंवरलाल सोनी, जसंवतपुरा एसडीएम राजेन्द्रसिंह चंदावत, डिस्कॉम अधिक्षण अभियंता एसके संखलेचा, अधिशाषी अभियंता नारायणलाल सुथार, भीनमाल पॉवर ग्रिड मुख्य प्रबंधक हिमांशु खत्री व भीनमाल डिस्कॉम अधिशाषी अभियंता भरत देवड़ा की मौजूदगी में हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणो ने भाग लिया।
इस अवसर पर सांसद देवजी पटेल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार की सहभागिता से विद्युत क्षेत्र में क्रियांवति योजनाओं की तारीफ की। उन्होंने नवीनकरण ऊर्जा के बिजली स्त्रोतों का अधिक से अधिक उपयोग में लेने की अपील की। सांसद पटेल ने किसानांे व आम उपभोक्ताओं को बिजली संबधित समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के प्रयासों की सराहना की।
विधायक पूराराम चौधरी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी की किसान हितेषी दूरगामी सोच व योजनाओं की बदौलत बिजली के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बन गया है। मोदी की बदौलत बिजली आयात करने वाला देश अब निर्यात कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान छात्राओ द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक व बिजली क्षेत्र पर लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भरूड़ी सरंपच नानजीराम देवासी, ग्राम विकास अधिकारी राजकुमार जीनगर, भाजपा नेता वीआर पुरोहित, पूर्व सरंपच सांवलाराम राजपुरोहित, महादेवाराम घांची, पूर्व सरंपच देवाराम प्रजापत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।