जालोर 3 दिसम्बर। जिला स्तरीय नार्को कोर्डिनेशन सेन्टर (एनसीओआरडी) की मासिक बैठक जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टर कक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री, परिवहन, भण्डारण एवं ड्रग्स के सेवन/उपयोग पर प्रभावी रोकथाम के लिए संयुक्त कार्यवाही करते हुए नशे की रोकथाम के लिए छात्र-छात्राओं एवं आमजन को जागरूक कर नशे से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों से अवगत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नशेड़ी प्रवृति के लोगों को नशा मुक्ति केन्द्र में नशा छोड़ने के लिए अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाकर नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में अवैध मादक पदार्थों के अपराधियों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने की रूपरेखा तैयार कर आगामी लक्ष्य निर्धारित किए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भीनमाल दौलतराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा, जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी, कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक जगदीश प्रसाद, वाणिज्य कर अधिकारी प्रकाश, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र कुमार, राजकीय चिकित्सालय के डी.सी. डॉ. कमलेश मीना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजीव कुमार सुथार, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर के लाबुराम, सी.आई.डी. जोन जालोर के प्रभारी महावीर भंवरिया, वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर के डॉ. चन्दन प्रकाश व नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र जालोर के सुरेश विश्नोई उपस्थित रहे।