रानीवाड़ा के हीरपुरा की सरकारी मिडिल स्कूल में पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी और पंचायत समिति प्रधान राघवेंद्र सिंह देवड़ा की मौजूदगी में 66वीं जिलास्तरीय 14 वर्ष बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में जिलेभर की 36 टीम भाग ले रही है।
सबसे पहले अतिथियों सहित उप प्रधान महादेवाराम देवासी, समाजसेवी खुमाराम चौधरी, पूर्व सरपंच मैदाराम चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि देवासी ने कहा की राजनीति और खेलों की कार्यप्रणाली में काफी फर्क है। मौजूदा सरकार ने राज्य में खेलों को लेकर खासा ध्यान दिया
है। राजीव गांधी ओलंपिक में दादा के साथ पोते भी खेले है। प्रत्यक्ष की प्रमाण की जरूरत नही। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खुले दिल और दिमाग से अच्छे माहौल में खेलने को लेकर नसीहत दी।
प्रधान देवड़ा ने भी आयोजक टीम और प्रतियागिता को सफल बनाने में खास भूमिका अदा करने वाले भामाशाहों का आभार जताया। उप प्रधान देवासी ने कक्षा कक्षों की स्वीकृति को लेकर आश्वासन दिया।
मुख्य अतिथि ने झंडारोहण, शपथ लेकर और परेड की सलामी के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच मैदाराम, खुमाराम ओड, पीसीसी सदस्य मोडाराम, वीडीओ संघ के प्रदेश सदस्य भाणाराम बोहरा, जीएसएस रानीवाड़ा के चेयरमैन गुमान सिंह, सीबीईओ गजेंद्र देवासी, सरपंच चंपादेवी राधेश्याम चौधरी, करणाराम, चिमनाराम, आसूराम सहित लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन हरफूल चौधरी ने किया।
रानीवाड़ा के सरनाऊ पंचायत समिति के सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, दांता में 17-19 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं की 66वीं जिला स्तरीय शूटिंग बाॅल, स्काॅय मार्शल, योग एवं कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में विधायक नारायण सिंह देवल व समाजसेवी मोतीराम चौधरी मौजूद रहे।
देवल ने कहा की प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों से खेल को खेल भावना से खेलने, अच्छा प्रदर्शन करने एवं अपनी विजय सुनिश्चित करने की जरूरत है। विद्यालय निदेशक भंवरलाल मांजू ने प्रतियागा को लेकर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर भाजपा सांकड़ मंडल अध्यक्ष अमृतलाल चौधरी, पूर्व चेयरमैन कृषि मंडी मोतीराम चौधरी, सरनाऊ पंचायत समिति सदस्य बलवंत राणा, परसराम ढाका एवं श्रीमती सुरजी देवी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति रही।