जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में ली बैठक
जालोर 3 दिसम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को गंभीरतापूर्वक 14 दिसम्बर तक कार्ययोजना बनाकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कॉलेजों व स्कूलों में ईपिक बने विद्यार्थियों, रजिस्टर्ड विद्यार्थियों तथा विद्यार्थियों के नए पंजीकरण के संबंध में जानकारी लेते हुए पात्र वंचित विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए वीएचएम अथवा बीएलओ के माध्यम से फॉर्म नं. 6 में आवेदन करवाने के लिए निर्देशित किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश मेवाड़ा ने राजकीय एवं निजी विद्यालयों में शाला दर्पण से 1 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में पंजीकरण करने की बात कही। बैठक में ईपिक व लिंगानुपात स्थिति एवं जीएपी विश्लेषण, ई-रोल प्रक्रिया, प्रपत्र-6 की प्राप्ति व पेडेंसी पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी मनोज चौधरी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रगति बढ़ाने के लिए बीएलओ बैठक के माध्यम से लक्ष्य निर्धारित करने, काउंसलिंग द्वारा प्रेरित करने एवं बूथ स्तरीय टीमों द्वारा माइक्रो लेवल पर योजनाबद्ध तरीके से प्रगति बढ़ाने के साथ ही ग्राम व वार्ड सभाओं के आयोजन एवं रविवार को डोर-टू-डोर सर्वे कर मतदाताओं के नाम जुड़वाने के संबंध में अपने सुझाव दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भीनमाल दौलतराम चौधरी, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी श्रीमती गंगा कलावंत, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, समस्त उपखण्ड अधिकारी सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।