सांचौर। हर्षवर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक जिला जालौर के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी एवं बरामदगी अभियान के तहत दशरथसिंह आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सांचोर एवं रूपसिंह ईन्दा आरपीएस वृताधिकारी वृत सांचोर के सुपरविजन में पदमाराम नि.पु. थानाधिकारी चितलवाना मय जाब्ता की टीम द्वारा निरन्तर तलाश एवं तकनीकी के आधार पर एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना चितलवाना में अनुसंधान के क्रम में लम्बे समय से फरार अवैध मादक पदार्थ अफिम का दूध की खरीद फरोख्त के सहअभियुक्त जगदीश पुत्र विरधाराम, जाति विश्नोई, उम्र 34 साल, निवासी हनवंतपुरा दुठवा, पुलिस थाना चितलवाना, जिला जालोर को दिनांक 11. 12.2022 को गिरफ्तार किया जाकर अभियुक्त से प्रकरण हाजा मे अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के सम्बध मे अनुसंधान जारी है।
घटना का विवरण
दिनांक 25.03.2022 को सरहद दूठवा में अभियुक्त मांगीलाल पुत्र घमण्डाराम जाति विश्नोई (कुराडा) निवासी दूठवा पुलिस थाना चितलवाना के खेत में बनी रहवासी ढाणी में स्थित मकान में दबिश देकर कुल 1.930 किलोग्राम मादक पदार्थ अफीम का दूध, मादक पदार्थ अफीम में मिलावट करने मे प्रयुक्त गाढा तरल पदार्थ कुल 2 किलोग्राम, मादक पदार्थ के माप तौल करने में प्रयुक्त छोटा इलेक्ट्रोनिक कांटा को जब्त किया गया है। मुलजिम मांगीलाल के विरूद्ध जुर्म धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण संख्या 71 दिनांक 26.03.2022 धारा 8/18, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
पूर्व में गिरफतार मुलजिम
मांगीलाल पुत्र घमण्डाराम, जाति विश्नोई, उम्र 21 साल, निवासी दुठवा, पुलिस थाना चितलवाना जिला जालोर, घमण्डाराम पुत्र जोधाराम जाति विश्नोई उम्र 42 साल निवासी दुठवा पुलिस थाना चितलवाना जिला जालोर को अरेस्ट किया जा चुका है।
कार्यवाही पुलिस टीम
इस सफल कार्यवाही में पदमाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना चितलवाना, चन्द्रप्रकाश कानि., वागाराम कानि, रमेशकुमार कानि, मगनाराम कानि, किशनाराम कानि, अनिलकुमार कानि, इन्दुबाला म.कानि, स्टॉफ की अहम भूमिका रही।