सांचौर 13 दिसंबर। राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़, जिला प्रभारी सचिव शैली किशनानी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रमोद कुमार, चितलवाना विकास अधिकारी कर्मवीर सिंह, संयुक्त निदेशक कृषि विभाग भूपेंद्र सिंह राठौड़, उप निदेशक नरेंद्र सिंह राठौड़, अधिकारी कार्मिक एवं बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित रहे।