रानीवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के तहत जिला चुनाव अधिकारी विष्णु चेतानी के निर्देशानुसार जिला सह चुनाव अधिकारी मुकेश कुमार खण्डेलवाल की उपस्थिति में रानीवाड़ा मण्डल के मालवाड़ा में बूथ संख्या 193 में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार की रात्रि को आयोजित की गई।
जिला सह चुनाव प्रभारी मुकेश खंडेलवाल ने बताया कि शक्ति केन्द्र सहयोगी प्रतापाराम पुरोहित के समक्ष सर्वसम्मति से बूथ अध्यक्ष के लिए उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रस्ताव अनुसार लक्ष्मण सेन को बूथ अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
खण्डेलवाल ने कहा कि मजबूत बूथ ही भाजपा संगठन का मूल आधार है। जिसके बूथे ही राजस्थान एवं केन्द्र में भाजपा नेतृत्व की सरकार देश हित कार्य कर विकास के नये आयाम तय कर रहे हैं। नव निर्वाचित बूथ अध्यक्ष लक्ष्मण सेन का साफा, माला पहनाकर एवं बैठक में बूथ समिति के विभिन्न दायित्व के सभी पदों पर भी सर्वसम्मति से चयनित पदाधिकारियों को माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया।
वोटर लिस्ट अनुसार पन्ना प्रमुख बनाने के लिए भी विस्तार से चर्चा की आगामी बैठक में पन्ना प्रमुख घोषित करने के लिए बूथ भाजपा कार्यकर्ताओं से सम्पर्क करने की रुपरेखा तय की गई। इस मौके पर भाजपा अनुसूचित जाति के जिला उपाध्यक्ष तगाराम जीनगर, भाजपा नेता मोहनलाल मोदी, भंवरलाल मोदी, प्रकाश कुमार, चम्पालाल, रमेशसिंह रावणा राजपूत, मुकेश सिंह, संजय कुमार, हरेश कुमार सोनी, वगताराम राणा सहित कई भाजपा महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित रही।