तीन अज्ञात शूटर्स नामजद, पूरे मामले का किया पर्दाफाश, 9 आरोपी गिरफ्तार, शेष 11 आरोपी नामजद
सांचौर। एसपी हरीशंकर ने बताया कि गत साल 7 अगस्त को कस्बा सांचोर में नागोलडी निवासी लक्ष्मण देवासी पुत्र वीरमाराम देवासी की स्कार्पियो गाड़ी को अज्ञात आरोपीगण द्वारा पीछा कर गाड़ी रूकवाकर बदमाशों द्वारा लक्ष्मण देवासी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दिन दहाडे हत्या कर दी गई। मृतक के भाई तेजाराम की रिपोर्ट पर मुकदमा 424 8 अगस्त 2023 धारा 302, 120बी, 34 भादंसं व आर्मस एक्ट पुलिस थाना सांचोर में दर्ज कर मामले की तफ्तीश मांगीलाल राठौड़ पुलिस उप अधीक्षक सांचोर को सौंपी गई। इस मामले में पूर्व में 9 आरोपीगण को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया गया। तथा तीन अज्ञात शूटर्स एवं अन्य के विरूद्ध अनुसंधान धारा 173 (8) सीआरपीसी के तहत लम्बित रखा गया था।
पूरे मामले में हरीशंकर पुलिस अधीक्षक सांचोर के निर्देशन में मृतक लक्षमण देवासी पर गोलियां चलाने वाले तीन अज्ञात शूटर्स को नामजद करने बाबत पुलिस टीमों का गठन कर जांच पड़ताल कर मांगीलाल राठौड़ वृताधिकारी सांचोर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम हरियाणा भेजी गई, जिनके द्वारा तीनों अज्ञात शूटर्स को नामजद कर लिया गया है। पूर्व में गिरफ्तार मुलजिमान प्रकाश गोदारा, मुकेश कुमार खीचड़, विष्णु खुडाला, कमलेशकुमार, तगसिंह एवं इनके साथियों द्वारा सुनियोजित षड्यन्त्र के तहत लक्ष्मण देवासी को मारने के लिऐ शूटर्स उपलब्ध करवाने का जिम्मा आरोपी विष्णु खुडाला को सौपा गया।
जिसके द्वारा मृतक लक्ष्मण देवासी की हत्या करवाने के लिए शूटर्स उपलब्ध करवाने बाबत सालिक पुत्र साजिद मुसलमान निवासी रायपुर बेहात, जिला सहारनपुर, उतर प्रदेश को फिरोती दी, जिस सालिक द्वारा अपने गैंग के बदमाशों 1- साहिल अल्वी पुत्र सलीम निवासी सुधीन चक्की वाली गली हमीदा थाना शहर यमुना नगर जिला यमुना नगर एवं 2- नवीन पुत्र राजकुमार निवासी बी-9/1137 विष्णु नगर जगाधारी जिला यमुना नगर, 3- राजन मेहरा पुत्र महेन्द्रसिंह प्रजापति निवासी मेहरा पुलिस थाना लाडवां जिला कुरूक्षेत्र हरियाणा को हथियार सहित विष्णु के साथ भेजा गया था। जिनके द्वारा मृतक लक्षमण देवासी पर गोलियां चलाकर उसकी हत्या को अंजाम दिया गया।
मुलजिमान द्वारा मृतक की हत्या में प्रयुक्त सफेद रंग की फोरच्युनर गाड़ी घटना के बाद स्थानीय ढाणी के पास खड़ी की गई जो दिनांक 6.10.2023 को पुलिस थाना पालड़ी एम जिला सिरोही में धारा 102 सीआरपीसी में जब्त हुई है एवं बाद वारदात मुलजिमानों द्वारा भागने में काम ली गयी स्वीफ्ट कार थाना गुडामालानी में जब्त है, जो आईदा इस प्रकरण में जब्त की जायेगी।
प्रकरण की घटना को अंजाम देने में नामजद तीनों शूटर्स में से एक राजन मेहरा की दिनांक 28.1.2024 को सालिक के ईशारे पर अपनी गैंग की रंजिश के कारण साहिल अल्वी व उसके साथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जिसको लेकर पुलिस थाना सदर यमुनानगर हरियाणा में मुकदमा संख्या 35/2024 धारा 302, 201, 120बी भादस दर्ज है। इस प्रकार पुलिस द्वारा अनुसंधान कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया गया है, जिसमें अब तक कुल 9 मुलजिमान गिरफ्तार हो चुके है, तथा शेष निम्न आरोपीगण गिरफ्तारी शेष नामजद हुए आरोपीगण है। सालिक पुत्र साजिद मुसलमान निवासी रायपुर बेहात, जिला सहारनपुर, उतर प्रदेश, साहिल अल्वी पुत्र सलीम निवासी सुधीन चक्की वाली गली हमीदा थाना शहर यमुना नगर जिला यमुना नगर हरियाणा, नवीन पुत्र राजकुमार निवासी बी-9/1137 विष्णु नगर जगाधारी जिला यमुना नगर, हरियणा, सुनिल उर्फ गोपिया पुत्र पुनमाराम विश्नोई निवासी सरवाना, जिला सांचोर, विक्की उर्फ विकास सारण पुत्र गणपत विश्नोई निवासी बलवाना नाङी, पुलिस थाना सांचोर, जिला सांचोर, भजनलाल पुत्र सुरजनराम विश्नोई निवासी सुरता की ढाणी सांकङ, पुलिस थाना सांचोर, जिला सांचोर, महेन्द्रकुमार पुत्र पपुराम उर्फ ओमप्रकाश जाति विश्नोई जाणी निवासी पुर पुलिस थाना सांचोर, पप्पु उर्फ ओमप्रकाश पुत्र तेजाराम जाति विश्नोई जांणी निवासी पुर, पुलिस थाना सांचोर, सांवलाराम पुत्र डामराराम जाति रेबारी निवासी बड़सम, पुलिस थाना सांचोर, प्रकाश सेखाणी पुत्र रूगनाथराम जाति विश्नोई निवासी शिवमंदिर गुड़ामालानी, पुलिस थाना गुडामालानी, जिला बाड़मेर है। एक आरोपी राजन मेहरा पुत्र महेन्द्रसिंह प्रजापति निवासी मेहरा पुलिस थाना लाडवां जिला कुरूक्षेत्र हरियाणा की हत्या हो चुकी है। तथा साहिल अल्वी एवं नवीन हरियाणा पुलिस की अभिरक्षा में चल रहे है।
हरियाणा पुलिस का भी रहा सहयोग-
इस मामले में हरियाणा के करनाल एसटीएफ का टीम का शूटर्स को ट्रेस एवं गिरफ्तार करवाने में अच्छा सहयोग रहा है, जिनको इस जिले से रिवार्ड रोल जारी किया जायेगा। इस कामयाबी में मांगीलाल राठोड़ वृताधिकारी सांचोर, निरंजन प्रतापसिंह पुलिस निरीक्षक तत्कालिन थानाधिकारी सांचोर, बालाराम हेड कानि. 574 वृत कार्यालय सांचोर, अर्जुनराम हेड कानि., पुनमाराम हैड कानि, जगराम कानि, हड़मानराम कानि, सोनाराम कानि, घमाराम कानि, हनुमानराम कानि, राजुराम कानि, गजेन्द्रसिंह कानि, अशोक चालक कानि मय टीम रही।