नई दिल्ली। आज नई दिल्ली में विश्नोई समाज की सियासी जाजम चर्चा में रही। हरियाणा के विश्नोई समाज के सिरमौर कुलदीप विश्नोई का भाजपा ज्वोइन करना और दूसरी ओर राजस्थान के विश्नोई समाज से मंत्री सुखराम विश्नोई की कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी के साथ मुलाकात होना, दोनों घटनाएं खासी चर्चा में रही।
राजस्थान सरकार में श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स मंत्री सुखराम बिश्नोई दिल्ली दौरे पर रहे। बिश्नोई ने सर्वप्रथम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। बिश्नोई के मुताबिक इस दौरान राहुल गांधी ने दूसरे तमाम विषयों के साथ-साथ उनके 2017 के सांचौर दौरे को याद करते हुए सांचौर में बारिश और सांचौर की जनता के हालचाल पूछे और क्षेत्र के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही, सियासत को लेकर चर्चा रही।
भारतीय संसद के सेंट्रल हॉल में बिश्नोई ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह के पौत्र, सांसद व कांठ बिश्नोई घराने के भाणेज जयंत चौधरी से भी मुलाकात की तथा उनके साथ विभिन्न मसलों पर चर्चा की।
सांसद देवजी पटेल के साथ चेयरमैन से की मुलाकात
इनके अतिरिक्त सुखराम बिश्नोई ने सांचौर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मसलों को लेकर जालौर-सिरोही सांसद देवजी एम पटेल के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की चेयरमैन श्रीमती अलका उपाध्याय से मिले और उनको भारतमाला प्रोजेक्ट, एलिवेटेड एक्सप्रेस वे, राष्ट्रीय राजमार्ग 68 से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया व इन समस्याओं के समाधान के लिए आग्रह किया। बिश्नोई ने भारत सरकार कृषि विभाग व ऊर्जा विभाग के आला अधिकारियों से भी मुलाकात की।