जालोर सिरोही माहेश्वरी समाज की बैठक जिलाध्यक्ष महानंद शारदा और जिलामंत्री राजेंद्र शारदा की अध्यक्षता में रानीवाड़ा माहेश्वरी समाज न्याति भवन आयोजित हुई। बैठक में मंत्री के द्वारा लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। बैठक में जिले भर के सभी तहसीलों के प्रमुख व मंत्रियों ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए समाज में व्याप्त कई कुरीतियों को मिटाने हेतु एक मत होकर शादी से पहले प्री वेंडिंग पर प्रतिबंध लगाया।
इस तरह जिस परिवार में प्रीवेडिंग का कार्यक्रम आयोजित होता है, उस परिवार में समाज बंधुओ के नहीं जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में बड़ी अवस्था की मृत्यु होने पर पांच पकवानों पर रोक लगाते हुए मात्र एक मिठाई बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में काजू की रियान पर प्रतिबंध लगाया गया। बैठक में माहेश्वरी महासभा के नियमों का पालन किया गया। बैठक में आगामी जून माह में जालोर सिरोही माहेश्वरी समाज सम्मेलन का आयोजन करने पर निर्णय लिया गया।
बैठक में बांगर ट्रस्ट और जाजू ट्रस्ट के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का समाज के बंधुओ तक लाभ पहुंचाने का निर्णय लिया गया। रानीवाड़ा तहसील अध्यक्ष दिलीप हरीराम, मंत्री रविशंकर शारदा, कैलाश, दुर्गाशंकर, बंशीधर, शारदा, सुनील गिगल, कांतिलाल राठी, भरतकुमार शारदा, अशोक लदड़, भरत बाहेती, कांतिलाल शारदा, भीनमाल से शंकरलाल राठी, नवल राठी, भरत शारदा, लूणकरण, रमेश, शीशपाल राठी, अनिल राठी, सांचौर से विशन केला, जेठानंद, मनोज पमुर, भारत शारदा, नरेंद्र भूतड़ा, जसवंतपुरा तहसील अध्यक्ष गौतम लाल रायपुर, बाकरा से लाजपत चांडक, चमन मोतियानी, जिला अध्यक्ष महानंद शारदा की अध्यक्षता में मीटिंग का समापन किया गया।