मालवाड़ा। सीएलएफ ग्राम पंचायत मालवाड़ा में आज शनिवार को मालवाड़ा क्लस्टर जय मारवाड़ लेवल फेडरेशन कार्यालय में स्वयं सहायता की महिलाओं की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में महिलाओं को परियोजना से संबंधित किचन गार्डन बीज वितरण किए गए। साथ ही, जैविक खाद का उपयोग करते हुए बीज लगाने को लेकर समझाया गया।
इस बैठक में सभी महिलाओं को घर में किचन गार्डन लगाने की बात कहते हुए इसमें होने वाले फायदे के बारे में बताया। बैठक में उपस्थित बीपीएम प्रेमसिंह चौहान, क्लस्टर कॉर्डिनेटर पायल कुमारी, कुसुमलता कुमारी और सीएलएफ पदाधिकारी ममता, कोषाध्यक्ष सावदेवी, सचिव और पशु सखी मौजूद रहे।